खाटू श्याम मंदिर तिलक और विशेष पूजा अर्चना के लिए 23 मई रात 10:30 बजे से 24 मई शाम 5:00 बजे तक रहेगा बंद

Rajasthan-Others

सीकर:-सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर 24 मई को शाम 5:00 बजे बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा । श्याम बाबा तिलक और विशेष पूजा अर्चना के लिए मंदिर 18.5 घंटे बंद रहेगा। खाटू श्याम मंदिर कमेटी ट्रस्ट के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने यह आदेश जारी किया।

खाटू श्याम मंदिर कमेटी के सचिव श्याम सिंह ने बताया कि 23 मई रात 10:30 बजे मंदिर  भक्तों के दर्शन के लिए बंद कर दिया जाएगा और 24 मई को सायकाल 5:00 बजे दर्शन के लिए मंदिर वापस से खोला जाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे दर्शन के लिए देश और प्रदेश के विभिन्न  शहरों और कस्बों से खाटू श्याम नहीं आए ।

उल्लेखनीय है कि विशेष पर्व, आयोजनों और अमावस्या के बाद बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है।  इसी को लेकर मंदिर बंद करने का निर्णय किया जाता है।