सीकर:-फाल्गुन महीने का लक्खी मेला समाप्त होने के बाद अब होली के पर्व पर खाटूश्याम का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए 7 और 8 मार्च को बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में बताया कि 7 मार्च को होली पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा की जाएगी। फिर 8 मार्च को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा। ऐसे में खाटूश्याम का मंदिर 7 और 8 मार्च को दर्शनों के लिए बंद रहेगा। बाबा खाटूश्याम के मंदिर में 9 मार्च को सुबह 5:30 बजे होने वाली मंगला आरती से भक्तों के लिए दर्शन शुरू होंगे।
बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला इस बार 22 फरवरी से शुरू हुआ। जो 4 मार्च तक चला। इस मेले में इस बार करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। एकादशी के दिन तो सबसे ज्यादा 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।