किरोड़ी बोले-चुनाव जीतने पर मेरा और बेढम का प्रमोशन पक्का:मैं बैंसला की तरह उग्र,जगमोहन सचिन जैसे सौम्य;मेरी गलतियों की सजा उसे मत देना

Jaipur Rajasthan

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है कि दौसा विधानसभा सीट का उपचुनाव उनकी और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनाव जीतने के बाद दोनों का सरकार में प्रमोशन सुनिश्चित है।

भाजपा ने दौसा सीट से किरोड़ीलाल के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनका मुकाबला कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा से होगा।

किरोड़ीलाल ने मंगलवार को दौसा में गुर्जर समाज के स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ‘नानी का दंड नवासा को देने’ कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि वे कई बार गलतियां कर जाते हैं, लेकिन इसके लिए उनके भाई जगमोहन को दंड नहीं मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी अब तक की गलतियों के लिए माफी मांगते हैं और भविष्य में गुर्जर समाज के राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सहयोग देंगे। उन्होंने अपनी तुलना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से की, जिन्हें वे उग्र मानते हैं, जबकि अपने भाई जगमोहन को सचिन पायलट की तरह सौम्य बताया।

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सचिन पायलट दौसा में मजबूरी में प्रचार करने आएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही वहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि पायलट नहीं आए, तो गहलोत दिल्ली में इसकी शिकायत करेंगे। मीणा ने समाज के लोगों से अपील की कि वे पायलट की बातें सुनें, लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि दौसा का उपचुनाव उनकी और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह की प्रतिष्ठा का मामला है, और चुनाव जीतने के बाद दोनों का सरकार में प्रमोशन सुनिश्चित है।

किरोड़ीलाल ने पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनने देने के लिए षड्यंत्रों का जिक्र करते हुए उनकी कार्यों की भी तारीफ की।