किरोड़ी की सरकारी कर्मचारियों को धमकी-सबका हिसाब होगा:माहौल खराब कर रहे,सभी की लिस्ट तैयार हो रही;ब्याज सहित वसूला जाएगा

Rajasthan Rajasthan-Others

लालसोट(दौसा):-राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से सरकारी कर्मचारियों को धमकी दे डाली। डॉ. किरोड़ी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी माहौल खराब कर रहे हैं। चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा। ब्याज सहित वसूला जाएगा।

मंगलवार शाम को दौसा के लालसोट के रामगढ़ पचवरा में मीणा आम सभा थी। यहां उन्होंने कहा कि सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। सबका हिसाब होगा।

सभा में बोले- कान खोलकर सुन लो
किरोड़ी बोले- सुन लो..सरकारी कर्मचारियों को यहां चेतावनी देकर जा रहा हूं। सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। कौन-कौन माहौल को खराब कर रहा है। एक-एक गांव से लिस्ट तैयार हो रही है।

वे बोले- सरकारी नौकर कैसे प्रचार कर सकता है उसको क्या अधिकार है कैसे कह सकता है कि अगर मोदी आ गया तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भी उतरकर इस धरती पर आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा मोदी के रहते हुए। अमित शाह ने भी कहा है हमारी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने कहा कि आरक्षण किसी भी सूरत में खत्म नहीं किया जाएगा।

हम सब जाति के लिए वोट कर रहे हैं
कृषि मंत्री बोले- मैं विशेष कर मीणा भाइयों से कहना चाह रहा हूं कि हम सब जाति बीजेपी को वोट कर रहे हैं। यहां तक की गुर्जर भी दे रहे हैं। गुर्जर क्यों दे रहे हैं? उनकी एक ही मांग है जो उनको रिजर्वेशन मिला है एसबीसी की नौवीं अनुसूची में डलवाओ। मैंने ये बात कोटा में भी कह दी है और आज फिर मैं रामगढ़ पचवारा की धरती से कह रहा हूं कि गुर्जरों के आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाने की डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की जिम्मेदारी है।

परसादी लाल मीणा और मुरारीलाल मीणा पर साधा निशाना
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा और पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मेरे मामाओं ने मेरे साथ विश्वासघात किया है। एक मामा तो कांग्रेस का प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा और दूसरा मामा पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा है, जो कि मेरे शुभचिंतक बनके घूम रहे हैं। लोगों से कह रहे हैं कि इनको मुख्यमंत्री का दावेदार बनाया था और उपमुख्यमंत्री भी नहीं बनाया। गृहमंत्री भी नहीं बनाया। ऐसा मंत्री बना दिया, जिसका कोई महत्व ही नहीं है। मैं उन मामाओं से कहना चाहता हूं कि जब उनकी राज्य में सरकार थी, तब उनको मेरी याद क्यों नहीं आई।

पेपर लीक में टीचर, एलडीसी, पटवारी, एसआई पकड़ में आ रहे हैं। इन लोगों की और भी लंबी लिस्ट है। इनमें करीब 300 नाम और शामिल हैं। उनको भी लोकसभा चुनाव के बाद में पकड़ने का काम किया जाएगा।