पायलेट के सहारे गुढा की गुर्जर वोट साधने के लिए किसान सम्मेलन
लेकि पायलेट ने किसानों व यूवाओं की बात के साथ
भाषण समाप्त
ना भाषण में गुढा का साथ देने की बात कही न तारीफ की
भारत जोड़ो की बात कहने वाले अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद

Jaipur Rajasthan

झूंझुनूं:- देश मे भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है। राजस्थान से जब यह यात्रा निकली तब गहलोत – पायलेट एक होने के संकेत भी दिए गए। लेकिन फिर एक बार ये बगावती तेवर शुरू हो गए है। राजस्थान में सचिन पायलेट किसान सम्मेलन के माध्यम से अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। परबतसर , पीलीबंगा के बाद झूंझुनूं में भी पायलट सरकार के खिलाफ खूब बोले।
सचिन पायलट ने झुंझुनूं के गुड़ा गांव स्थित लिबर्टी फार्म हाउस पर आयोजित किसान सम्मेलन में पेपर लीक मामले में इशारों ही इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा कि आजकल कहा जा रहा है कि सरकारी अफसर और नेता पेपर लीक शामिल में नहीं हैं इसका मतलब तिजोरी में बंद पेपर बाहर आना जादूगरी है। पायलट ने गहलोत का नाम लिए बगैर शायराना अंदाज में कहा कि कुछ लोगों को गुमान है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीन‌ है कि आसमान कुछ कम है। पायलट ने कहा कि 2013 में 2 मंत्रियों को छोड़कर हमारी पूरी कैबिनेट हार गई थी, उन परिस्थितियों में मैंने कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष पद ग्रहण किया और आप सबके समर्थन और आशीर्वाद से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई। फिलहाल सरकार और संगठन में जो नियुक्तियां हुईं, उनका स्वागत है। लेकिन जो अधिकारी शाम को 5बजे रिटायर हुए उनको रात 12बजे पद दे दिया गया। जबकि उनकी जगह कांग्रेस के पसीना बहाने वाले कार्यकर्त्ताओं को मौका मिलना चाहिए। पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन की भूमिका पर बोलते हुए कहा कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि तीनों काले कानून वापस लेने के बाद एमएसपी पर खरीद का कानून आएगा, लेकिन केंद्र सरकार इस पर बोलना नहीं चाहती। मैं प्रदेश सरकार के माध्यम से चाहता हूं कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाए। ताकि किसान वर्ग अपना जीवन यापन सुनिश्चित कर सके। पायलट ने कहा कि आलाकमान हर तरह से राजस्थान की जनता के साथ है। आज गुड़ा के किसान सम्मेलन की गूंज दिल्ली तक जानी चाहिए। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भागीदारी होकर दोबारा सरकार बनाने का आशीर्वाद दें। आपके जोश और उम्मीद की बदौलत हम गांव-ढाणी तक जाकर दोबारा सरकार बनाएंगे। इससे पहले सचिन पायलट हैलिकाॅप्टर से गुड़ा स्थित लिबर्टी फार्म हाउस पर बनाए हैलिपेड पर पहुंचे। सैनिक कल्याण व पंचायतीराज राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने गुलदस्ता भेंटकर अगवानी की। इससे पहले नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि आज हर चीज की कीमत बढ़ रही है लेकिन किसान के अनाज की कीमत नहीं बढ़ती। सचिन पायलट की लोकप्रियता का स्तर ये है कि नीमकाथाना के गणेश्वर से एक कार्यकर्त्ता साइकिल से चलकर इस मीटिंग में आया है। राजेंद्र सिंह गुढा के नेतृत्व में कांग्रेस, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और गुर्जर समाज के‌ लोगों ने सचिन पायलट का साफा व 21किलो की फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। राजेंद्र सिंह गुढा ने सचिन पायलट को हल भेंटकर किसानों की ओर से स्वागत किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि किसान और बिजली के नाम पर वर्तमान प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही है। मैंने ये मामला चिंतन शिविर और परबतसर में भी उठाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों के हमारे पास फोन आते हैं लेकिन हमारे पास जवाब ही नहीं है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पायलट साहब के साथ में भविष्य उज्ज्वल है, दोबारा सरकार बनेगी। मैं फिर भी गुलाटी मार जाता हूं, लेकिन राजेंद्र गुढा बेहिचक अपनी बात कहते हैं। सड़क परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि पिछली

बार हम 21कांग्रेसी विधायक थे। जब सचिन पायलट प्रदेशाध्यक्ष बनकर आए तो भाजपाई कहते थे 25साल तक कांग्रेसी सरकार नहीं आएगी, लेकिन सचिन पायलट की बेहिसाब मेहनत की वजह से हमने सरकार बनाई। केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कानून वापस हुए तो किसानों की जीत हुई। आज सचिन पायलट किसानों की समस्याओं को लेकर निकले हैं। पायलट का उद्देश्य है कि दोबारा सरकार लाई जाए।
एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान की ही नहीं हिंदुस्तान की पहचान है। लोग कहते हैं सचिन पायलट को कमान मिले तो 40सीटें तो मध्यप्रदेश में भी बढ़ेंगी। लोग पूछते हैं कि सचिन पायलट की ताजपोशी कब होगी? आप चिंता ना करें समय पर आलाकमान फैसला करेगा। सचिन पायलट के नाम पर ही सरकार बनेगी वरना नहीं। सचिन पायलट ने सभा के दौरान बीच-बीच में हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। मंच पर मौजूद वन मंत्री हेमाराम चौधरी को सबने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, तिजारा विधायक संदीप यादव, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।
राजस्थान की जनता अन्याय समझ चुकी है-गुढा

स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने कहा कि सचिन पायलट के चेहरे पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी। लेकिन जिस तरह राजा राम के राजतिलक की बजाय वनवास हुआ, तो जनता को दुख हुआ कि अन्याय हुआ है। उसी तरह राजस्थान की जनता भी अन्याय समझ चुकी है। आगामी चुनावों में जो पहली बार वोट देगा और यहां तक कि जिसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं वो भी सचिन पायलट की ताजपोशी के इंतजार में है। सबको विश्वास है कि पेपरलीक, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से दुखी जनता आज सचिन पायलट को आशा की नजर से देख रहे हैं।

पायलट की सभा से झुंझुनूं के अन्य विधायकों ने बनाई दूरी

गुड़ा में आयोजित किसान सम्मेलन में कांग्रेस की कथित गुटबाजी का असर साफ दिखा। हालांकि आधा दर्जन से अधिक विधायक सभा में मौजूद थे, लेकिन झुंझुनू और उदयपुरवाटी के अतिरिक्त जिले का कोई भी विधायक सचिन पायलट की सभा में नजर नहीं आया। नवलगढ़ विधायक व सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, खेतड़ी विधायक जितेंद्र सिंह और सूरजगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी प्रत्याशी भगवानाराम सैनी नहीं आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *