डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया।
क्विंटन डी कॉक (97*) की शानदार पारी की बदौलत KKR ने 152 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन जोड़े। इससे पहले, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और कप्तान रियान पराग (25) ने अहम योगदान दिया। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए।
पॉइंट्स टेबल में बदलाव
- KKR को पहली जीत के साथ 2 अंक मिले और टीम अब छठे स्थान पर पहुंच गई है।
- RR लगातार दूसरी हार के बाद बिना किसी अंक के आखिरी पायदान पर है।