खाटूश्यामजी:-लक्खी मेला कल से,15 सेकेंड में होंगे दर्शन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा और 4 मार्च तक चलेगा। मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले में श्याम बाबा के दर्शन इस बार करीब 30 फीट दूर से भी आसानी से हो सकेंगे।

खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा और 4 मार्च तक चलेगा। मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले में श्याम बाबा के दर्शन इस बार करीब 30 फीट दूर से भी आसानी से हो सकेंगे। श्याम बाबा के दरबार तक पहुंचने के रास्ते भी नए और चौड़े मिलेंगे, जिसमें श्रद्धालुओं को करीब 12 किमी पैदल चलना होगा। मंदिर तक पहुंचने का रूट चार्ट भी जारी किया गया है। मेले में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के पास करीब 15 सैकंड तक का समय रहेगा।

अब इस रूट से होंगे बाबा श्याम के दर्शन
खाटू आने वाले श्रद्धालुओं को रींगस रोड पर नगरपालिका के सामने गुणगान नगर के रास्ते से मुख्य प्रवेश मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु खटीकान मोहल्ले से केरपुरा और फिर लामिया तिराहे के पास से चारण मैदान में बने जिगजैग से होते हुए लखदातार मैदान में बने जिगजैग तक पहुंचेंगे। उसे पार करते हुए मोक्षधाम से कुमावत कृषि फार्म तक के नए रास्ते से गुजरेंगे। यहां से भक्तों को श्याम बगीची के पास स्थित मुख्य मेला मैदान में से सीधी लाइनों में प्रवेश कर मंदिर तक पहुंचना होगा। इस रूट में चारण मैदान का उपयोग तभी होगा जब भीड़ का दबाव बढ़ेगा।

यों रहेगी प्रवेश की व्यवस्था
वाहन: वाहनों का प्रवेश एनएच 52 स्थित मंढा मोड़ से होगा। वाहन हनुमानपुरा होते हुए रींगस रोड पर बनी 52 बीघा सरकारी पार्किंग में पहुंचेंगे। निकासी शाहपुरा होते हुए एनएच 52 से होगी।

पदयात्री: पदयात्री केवल रींगस मोड़ से ही खाटूश्यामजी आ सकेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी में करीब 12 किमी की पदयात्रा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *