New Delhi : बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई। लालू प्रसाद यादव राजद के लगातार 12वें अध्यक्ष बने हैं। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लालू के अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की गई।
लालू का पार्टी अध्यक्ष बनना पहले से ही तय था। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए केवल लालू ने ही नामांकन किया था। हालांकि दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में हंगामा भी हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के एक बड़े नेता पर गाली देने का आरोप लगाया है। वो मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मीटिंग से निकल गए। मीटिंग से निकलते समय तेज प्रताप यादव काफी गुस्से में नजर आएं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया।
राजद कार्यकारिणी की मीटिंग से निकलते समय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने आज मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को गाली दी। जब मैंने उनसे बैठक के कार्यक्रम के बारे में पूछा, तो वे अभद्रता करने लगे। मेरे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है और मैं इसे अपने सोशल मीडिया पर डालूंगा।
मामले में राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। वह जो कहना चाहते हैं, वह कह रहे हैं। वह शक्तिशाली हैं। मैं एक दलित आदमी हूं, कुछ नहीं कह सकता। बताते चले कि कल यानी कि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। रविवार को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।