देहारादून:-हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऋषिकेश में लैंडस्लाइड के बाद पहाड़ का पूरा मलबा एक रिसॉर्ट पर गिरा, जिसमें 5 लोगों के लापता होने की खबर है। पौड़ी की SSP श्वेता चौबे ने घटना की पुष्टि की है।
इधर, उत्तराखंड के टिहरी जिले में ही शिवपुरी टनल में पानी भरने से यहां काम कर रहे 114 मजदूर और इंजीनियर फंस गए। इस प्रोजेक्ट पर L&T कंपनी काम कर रही है। टिहरी पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार सिंह के हवाले से बताया- टनल में अचानक 4 से 5 फिट पानी भर गया था। टनल में 300 फीट पर 114 मजदूर और इंजीनियर फंस गए।
कंपनी मैनेजर ने इसकी सूचना शिवपुरी थाने को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने फौरन इन लोगों को यहां से निकाला। शिवपुरी पुलिस के मुताबिक, टनल के बाहर पहाड़ का मलबा जम गया था, जिसकी वजह से अंदर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया। बाद में पोकलेन मशीनों और रस्सी के सहारे लोगों को निकाला गया।
उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से जारी बारिश की वजह से गंगा नदी टिहरी, हरिद्वार और ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश की स्थिति पर नजर रखने के लिए सोमवार सुबह हाई लेवल मीटिंग की। दो दिन के लिए चारधाम यात्रा रोक दी गई है।
यहां भारी बारिश होगी: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम।
यहां मध्यम बारिश होगी: झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़।
हिमाचल के सोलन में बादल फटा,7 मरे,3 लापता:देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढही;चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद:-
शिमला में लैंडस्लाइड से मंदिर ढहा,5 की मौत:25 से ज्यादा लोग दबे,शिव बावड़ी मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करने गए थे:-