10 वर्षो में बन कर पूरी हुई भगवान शिव की प्रतिमा का 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नाथद्वारा में लोकार्पण महोत्सव का से शुरू होगा, मुरारी बापू 9 दिनों तक रामकथा करेंगे, 20 विभिन्न देशो से श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे, इस दौरान रोजाना एक लाख लोगो के भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।
ये प्रतिमा नाथद्वारा में गणेश टेकरी पर 51 बीघा जमीन पर बने आस्था केंद्र में बनाई गयी है। ये विश्व की इकलौती शिव प्रतिमा है जिसमे लिफ्ट, सीढिया, हॉल बने है। इसमें 3 हज़ार टन स्टील, 2.5 क्यूबिक टन कंक्रीट और रेट का इस्तमाल हुआ है। ये प्रतिमा 250 km प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओ से भी प्रभावित नहीं होगी, साथ ही इसमें बरसात और धूप से बचने के लिए भी कई प्रकार की कोटिंग की गयी है।
नाथद्वारा से 20 किलोमीटर दूर से ध्यान मुद्रा में बैठे भगवान शिव की इस प्रतिमा को देख जा सकता है।