जयपुर:-जयपुर में विरोध मार्च निकालने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- सरकार के आदेश पर हम पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यह भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
दरअसल, जयपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बयान के विरोध में शहीद स्मारक से भाजपा मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाले थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही शहीद स्मारक पर बैरिकेडिंग कर NSUI के कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इससे नाराज NSUI कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को कोड़कर निकलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उनकी पुलिस से मामूली झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर NSUI कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि भाजपा के सांसद देश में तानाशाही लाना चाहते हैं। वह संविधान में बदलाव की सोच जाहिर कर यह बताना चाहते हैं कि बीजेपी किस मानसिकता पर काम कर रही है। इसे NSUI के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आज जयपुर में हम अनंत हेगड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन कर अपनी मांग रखना चाहते थे, लेकिन सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने हम पर लाठीचार्ज किया। यह पूरी तरह से भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। वैसे भी बीजेपी इस बार देशभर में 400 सीटें नहीं जीतेगी, क्योंकि जनता उनको वोट की चोट देकर करारा जवाब देगी।
दरअसल, भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने पिछले दिनों लोगों से भाजपा को दो-तिहाई बहुमत देने का आह्वान किया था, ताकि देश के संविधान में संशोधन किया जा सके। इसके बाद बीजेपी ने हेगड़े के बयान को उनका निजी विचार बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में विरोध-प्रदर्शन कर रही है।