जोधपुर : 22 सालों के बाद वायुसेना में LCH हैलीकॉप्टर शामिल किए गए । जोधपुर में आज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर एयरबेस पहुंचे। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर शामिल हो गए। यहां लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे।
राजनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि LCH को नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। वीरों की धरती से नवरात्र में इसकी शुरुआत हुई। LCH के शामिल होने से वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी। सारी शक्ति का बड़ा सूचक है LCH। देश की स्वदेशी तकनीक पर गर्व है। LCH को लेकर बोले विजय रथ तैयार है। सारी चुनौतियों पर LCH खरा उतरा है। दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है।
कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह एलसीएच को विजय रथ बताते हुए कहा कि सारी चुनौतियों पर एलसीएच खरा उतरा है। दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है। आने वाले समय में सुपर पावर वाले देशों में भारत का नाम सबसे पहला होगा। वे बोले-इसके नाम के साथ लाइट जुड़ा है, लेकिन काम भारी है।
करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में शामिल हो रहे हैं। तीन एलसीएच बेंगलुरु से जोधपुर पहुंच चुके है। बाकी 7 हेलिकॉप्टर भी अगले कुछ दिन में यहां पहुंच जाएंगे। इस स्क्वाड्रन के लिए एयरफोर्स के 15 पायलट्स को ट्रेनिंग दी गई है।राजनाथ सिंंह ने अपने भाषण में एलसीएच की तारीफ करते हुए रामायण की चौपाइयां सुनाई। रक्षा मंत्री ने कहा एलसीएच के लिए नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है।उन्होंने जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आपने नाम गज और सिंह दोनों है। गज और सिंह दोनों अपने समन्वय में आपके नाम को चरितार्थ करते हैं।