नेता प्रतिपक्ष का बालमुकुंद आचार्य पर हमला:कहा-हवामहल विधायक जीतते ही गदा लेकर चल दिए,जैसे रामलीला में रोल करना हो

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा और नारेबाजी हुई। विपक्ष के हंगामे के चलते दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई।

इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई तो राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- 15 दिसंबर को बीजेपी की ऑटोरिक्शा सरकार ने शपथ ली। आगे का पहिया सीएम और पीछे के पहिए दो डिप्टी सीएम, ड्राइवर की सीट पर कौन बैठे हुए हैं,ड्राइवर की सीट पर मोदी जी बैठे हुए हैं। यह डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं है, यह ऑटो रिक्शा बांध दिया। हर राज्य में यही हाल है।

इससे पहले विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए मध्य प्रदेश के साथ हुए एमओयू पर सवाल उठाए। कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों ने आरोप लगाया कि राजस्थान के हितों पर कुठाराघात हुआ है।

निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने कहा कि 83 विधायकों को अगली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि नए एमओयू के बाद पूर्व राजस्थान को पानी मिलेगा ही नहीं। वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत तो कमलनाथ से ईआरसीपी के पानी की मंजूरी भी नहीं ले सके थे।

जूली के भाषण के बीच हंगामा

नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बीच टोकाटाकी पर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ। जूली बोले- इन सबके लिए मैं अकेला काफी हूं।

नेता प्रतिपक्ष का बालमुकुंद आचार्य पर हमला

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कुछ लोगों को जीत की खुमारी हो जाती हैं, हमारे हवामहल से विधायक जीतते ही गदा लेकर चल दिए,जैसे रामलीला में रोल करना हो। आपके यहां से जैसे ही घुड़की लगी माफी मांग लेते हैं। सहाड़ा विधायक अस्पताल में जाकर डॉक्टरों को धमकाते हैं, कहते हैं कि आपकी औलाद लूली लंगड़ी होंगी। । आप बाबाजी बन गए क्या जो श्राप देने लग गए। शाहपुरा के विधायक एक नई महिला अफसर को जनता के सामने धमकाते हैं, नौकरी खाने की धमकी देते हैं। शेरगढ़ के विधायक तो भरे समारोह में धमकाते हैं। मांडल से विधायक तो कह रहे हैं कि न्यायिक प्रक्रिया अनाने की जरूरत नहीं है। आपके मंत्री यहां तो गांधी को नमन कर रहे हैं और चैंबर में गांधी अंबेडकर की फोटो हटवाते हैं।

एक कैबिनेट बैठक की है,100 दिन में क्या करेंगे?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मुझे ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली से पर्ची आती है, वैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण दिल्ली से आया लगता है। अब तक केवल एक कैबिनेट की बैठक हुई है और वह भी राज्यपाल के अभिभाषण के लिए। आप 100 दिन में क्या करेंगे जनता के लिए?

नेता प्रतिपक्ष बोले- गांधी को मारने वाले उनकी विचारधारा को नहीं मार सके

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- एक ऐसी विचारधारा के लोग जिन्होंने गांधी को मार दिया, वे गांधी की विचारधारा को नहीं मार पाए। दुख इस बात का है कि आज भी लोग गांधी के हत्यारे की तारीफ करते हैं और जयंती मनाते हैं। आजकल साहब विदेशों में खूब जाते हैं।,वहां 10 लाख का सूट काम नहीं आता, गांधी काम आता है। आज छलकपट आ गया है। भगवान राम को निष्कपट लोग ही पसंद हैं। आज सत्ता के लिए सरकारें गिरा रहे हैं, ऐसे लोग सत्ता पा लेंगे, लेकिन भगवान राम को नहीं पा सकेंगे।

धर्म के नाम पर राजनीति हो रही

बीएपी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि अभिभाषण में आदिवासियों के लिए एक भी बात नहीं लिखी हुई है। जबकि राजस्थान में 13 प्रतिशत आदिवासी है। इससे ये साबित होता है कि यह डबल इंजन सरकार आदिवासी विरोधी है। आज राजस्थान का युवा दर-दर भटक रहा है। आज देश में जो हो रहा है, वो ठीक नहीं हो रहा है। देश में युवाओं को रोजगार चाहिए। गरीब को रोटी चाहिए, लेकिन आज धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। युवाओं को मंदिर का घंटा समझ रखा है। ये सरकार आती है तो यह बजाती है। दूसरी आती है तो वह बजाती है।

धारीवाल ने कहा- नीतीश कुमार कुर्सी बदलने के तो बीजेपी योजनाओं के नाम बदलने की मास्टर

धारीवाल ने कहा- जैसे नीतीश कुमार कुर्सी बदलने में मास्टर हैं, उसी तरह बीजेपी योजनाओं का नाम बदलने में मास्टर है। मुख्यमंत्री जब आएं तो इस बात का जवाब दें कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्या करेंगे, उन्हें बंद करेंगे या नहीं। कांग्रेस सरकार पर कर्ज में प्रदेश को डुबोने का आरोप लगाया। पहले दूसरे राज्यों की हालत देख लीजिए, केंद्र सरकार की कर्ज के मामले में हालत देख लीजिए। वर्ल्ड बैंक तक ने कह दिया कि अब अगर और कर्ज लिया तो आपके हालात भी पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे हो जाएंगे।

हर स्टेट में प्रधानमंत्री ड्राइवर की सीट पर बैठे हुए

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- अभिभाषण देखकर ऐसा लगा जैसे ऑटो रिक्शा की सरकार का संकल्प पत्र था। ऐसा लग रहा था जैसे सीएम का चुनावी भाषण हो। निर्जीव भाषण है, पढ़ने में इतनी उबासी आई कि उसकी हद नहीं। इस अभिभाषण में दलित, आदिवासी, पिछड़ों पर एक शब्द नहीं मिला। क्या आप पिछड़ों का कल्याण नहीं करना चाहते?

15 दिसंबर को बीजेपी की ऑटो रिक्शा सरकार ने शपथ ली। आगे का पहिया सीएम और पीछे के पहिए दो डिप्टी सीएम, ड्राइवर की सीट पर कौन बैठे हुए हैं, ड्राइवर की सीट पर मोदी जी बैठे हुए हैं। यह डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं है, यह ऑटो रिक्शा बांध दिया। हर राज्य में यही हाल है।

विधानसभा की कार्यवाही लगातार दो बार स्थगित

विधानसभा में ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस ने लगातार हंगामा किया। हंगामे की वजह से 2 बजकर 28 मिनट पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 20 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष की वेल में नारेबाजी और हंगामा जारी रहा। इसके बाद 20 मिनट के लिए दोबारा कार्यवाही स्थगित कर दी।