केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि जो लोग संविधान बचाने का दावा करते हैं, वे खुद लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। उनका आरोप था कि जिन नेताओं को जनता ने लोकतंत्र में नकार दिया है, वे अब अपनी हार को खीझ के रूप में व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता अब इन नेताओं के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है।
शेखावत ने कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र के 75 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाया कि जब वे संविधान बचाने का दावा करते हैं, तो उसी संविधान में तय लोकतांत्रिक प्रोसीजर्स को नकारते हुए वे अपनी गतिविधियों को झूठा साबित कर रहे हैं। शेखावत ने आगे कहा कि भारतीय संविधान हमारे लिए एक किताब नहीं है, बल्कि यह हमारे जनमानस की भावनाओं का दस्तावेज है। उनका मानना था कि संविधान एक जीवित दस्तावेज है, जो देश की नीतियों और संस्कृतियों का प्रतिबिंब है।
राज्यसभा की सीट संख्या 222 पर 500 रुपये के नोटों के बंडल के मामले पर शेखावत ने कहा कि इसकी जांच चल रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि फिलहाल यह एक संवेदनशील मामला है।
इसके अलावा, शेखावत रविवार को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार बनने के बाद से बीएसएफ का स्थापना दिवस अब दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है। दो साल पहले यह आयोजन जैसलमेर में हुआ था, और इस बार जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री भी शामिल होंगे।