जयपुर-यहां के मानसरोवर के वीटी रोड पर आगामी 24सितंबर को अखिल भारतीय छीपा , टांक, दर्जी समाज की महापंचायत होगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसी सिलसिले में रविवार को होटल हयात में राजस्थान से आये हुए समाज के लोगों की मीटिंग समाज के कुंज बिहारी छीपा की अध्यक्षता में हुई।
बतौर अतिथि
सुरेश बाटू विठ्ठल नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष, अशोक गोठरवाल अखिल भारतीय छीपा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष, नीरज अंचारा महा पंचायत के सह संयोजक,डॉक्टर मोहन लाल छीपा पूर्व कुलपति,
राम रतन दातोनिया व्यवसायी ,
जगदीश तोणगरिया रामाज हैंडीक्राफ्ट,
अखिल भारतीय नामदेव छीपा समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोपरा ,
रामकिशोर डेरेवाला पदम् श्री से सम्मानित,
अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुनवाल ,
आरडी रोहिला पूर्व न्यायाधीश ,
सुनील टांक व्यवसायी ,नामदेव टांक चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद किंजडा रामाज रहे। मंचस्थ उक्त अतिथियों का अशोक गोठरवाल व अनुराग रुनवाल ने स्वागत किया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि हमारी जनसंख्या देश मे 10 करोड़ से अधिक है। लेकिन हम बिखरे हुए की तरह है, आगामी 24 तारीख को हम सभी को एकमत होकर ताकत दिखाते हुए एकता का संदेश देना है। वक्ताओं ने चलो जयपुर एक दिन समाज के नाम का नारा देते हुए कहा कि राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यो से भी समाज के लोग इस महापंचायत में आएंगे।
राजनीतिक भूल करने वालो को भी हमारी ताकत से अहसास कराने की जरूरत है। साथ ही कहा कि हमारे लोगों की आर्थिक स्थिति तभी सुदृढ हो पाएगी तब हम बच्चों को उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ा पाएंगे।
इस दौरान महापंचायत में सहयोग करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया गया। इस दौरान गिरधारी लाल टेलर महामंत्री , रामस्वरूप खंडेलवाल, रमेश जाजपुरा, महावीर टेलर, अरुणा टांक, कमलेश टांक, शिव प्रसाद बुलिया समेत काफी लोग मौजूद रहे।