राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें उन्होंने जयपुर की द्रव्यवती नदी को और विकसित करने पर इसके लिए अगल से योजना बनाने की घोषणा की है। जयपुर के आरयूएचएस में सुपर स्पेशियलिटी विंग बनाकर उसे एम्स की तर्ज पर रिम्स में डवलप किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने प्रदेश में 500 की जगह एक हजार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की घोषणा की। संभावना है कि इस घोषणा के तहत जयपुर को 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मिल सकती हैं।
जयपुर में 7.64 लाख परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर
जयपुर जिले में वर्तमान में 7 लाख 64 हजार 36 परिवार है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं। इन सभी परिवारों को अब सरकार 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। वर्तमान में राज्य सरकार बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को ही 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।
जयपुर में नई सड़कें बनेंगी, सरकारी कॉलेज खुलेगा
- सांगानेर एरिया में 20 करोड़ रुपए की लागत से कुछ नई सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
- किशनगढ़-रेनवाल में मेजर डिस्ट्रिक रोड नं. 81 को 10 करोड़ रुपए की लागत से ठीक करवाया जाएगा।
- आगरा रोड पर अलग-अलग कॉलोनियों में करीब 25 किलोमीटर में सड़कों को रिपेयर करवाया जाएगा। इस पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- बीसलपुर परियोजना जयपुर के फेज-2 में कॉमन इंटेक वेल मय ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी।
- जमवारामगढ़ आंधी में मौजूद 132 केवी के जीएसएस को क्रमोन्नत करके 220 केवी का किया जाएगा।
- जयपुर में खनिज पदार्थो की टेस्टिंग के लिए लैब बनेगी। इसमें कोई भी पैसा देकर जांच करवा सकेगा।
- बनीपार्क में नया सरकारी कॉलेज खोला जाएगा।
ये घोषणाएं भी खास
- जमवारामगढ़ के रायसर में नया ट्रोमा सेंटर बनाया जाएगा।
- जयपुर के सामोद स्थित वीर हनुमानजी मंदिर, महंगेशवर महादेव मंदिर और दांता मंदिर जमवारामगढ़ के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम करवाया जाएगा।
- जामडोली में नया पुलिस थाना बनाया जाएगा।
- महाविद्यालय सांभरलेक फुलेरा के भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।