Sikar : -खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की सुविधा के विस्तार के लिए शुरू किए गए निर्माण कार्य के बाद बाबा श्याम के दरबार को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है हालांकि विस्तार कार्य एकादशी तक पूरा करना होगा लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कितने दिनों तक काम चलेगा आम श्रद्धालुओं के लिए पट कब खोले जाएंगे भक्तों की सुविधा के लिए पुजारी परिवार की ओर से खाटू श्याम जी की वेबसाइट पर आरती लाइव देखने की सुविधा है की गई है पुजारी परिवार नियमित रूप से भोग और पुजा कर सकेगा लेकिन भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं होगा 3 दिसंबर शुक्ल पक्ष की एकादशी तक जिला प्रशासन ने मंदिर कमेटी को कार्य पूरा करने का टारगेट दिया है . लेकिन निर्माण कार्य में अभी कितना वक्त लगेगा यह कहना जल्दबाजी होगा तो वही कल खाटू पहुंचे श्याम भक्तों ने आज बाबा की सीढ़ियों पर ही अपना मन्नत का धागा नारियल प्रसाद चढ़ाकर देश और प्रदेश एवं अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामनाएं की लखदातार मैदान पर स्थाई जिकजक लगाए जाएंगे जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तो वही 75 फिट मेला ग्राउंड पर भी विकास कार्य कराए जाएंगे जिनमें टीन सेट लगाना स्थई जिक जैक लगाना सहित मंदिर प्रवेश द्वार पर निशांन् रखने की व्यवस्था भी की जाएगी