जयपुर में सिटी पार्क का उद्घाटन , मुख्यमंत्री गहलोत ने किया उद्धघाटन , हाउसिंग बोर्ड ने करवा है निर्माण

Front-Page Jaipur Politics Rajasthan

मानसरोवर इलाके में बने सिटी पार्क का शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। 52 एकड़ जमीन पर बने इस पार्क का  स्वयं गहलोत ने गोल्फ कार्ट में बैठकर अवलोकन किया। उन्होंने इस पार्क की तुलना सिंगापुर के पार्कों से करते हुए इसके निर्माण की तारीफ की।  उन्होंने पार्क के बहाने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार और केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी पर भरे मंच से तंज कसे। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार का काम केवल काम रोकना है।

सीएम गहलोत से पहले मंच से  भाजपा विधायक लाहोटी ने सरकार के काम की तारीफ की और कहा कि द्रव्यवती नदी का काम रोकने के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।उसका  उन्होंने सीएम गहलोत से इस अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की। 

सिटी पार्क का काम दो फेज में किया जा रहा है।  शुक्रवार को सीएम गहलोत ने पहले फेज का लोकार्पण किया। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि  सिटी पार्क के दूसरे फेज का काम चल रहा है। इसमें एक भव्य आकर्षक फाउंटेन स्क्वायर बनाया जा रहा है। इसके अलावा वीटी रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *