संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को नौवां दिन हंगामे की स्थिति बनी रही है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा संसद में उनकी माफी की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाए। इस मुद्दे पर लोकसभा में शुक्रवार को हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्रवाई 27 मार्च प्रातः 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
राहुल गांधी को सजा के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुआई में 14 विपक्षी दल विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। शाम 5 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की हाईलेवल मीटिंग भी करेंगे।
14 विपक्षी दल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इन दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं काे टारगेट कर रही है। सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को सुनवाई करेगी।