टोंक:-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि आज देश के लोकतन्त्र व भविष्य को बचाना बडी चुनौती हैं जिसको बचाने के लिए कांग्रेस को जिताना होगा । उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश का वातावरण बना वह देश हित में अच्छा नही हैं जिसके लिए सभी कांग्रेसजनों को धर्म व जाति की राजनीति से अलग हट करके मजबूत लोक़तन्त्र के लिए कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बनाना होगा।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक भूतेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चन्द्र मीणा की नामांकन रैली में करीबन चार घण्टे विलम्ब से पहुंचे तो क्षमा मांगते हुए कहा कि यह चुनाव न सिर्फ टोंक के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए महत्त्वपूर्ण है। इस सरकार ने दस साल में हिंदुस्तान को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहा ,लोकतन्त्र को खत्म किए जाने की कोशिश की वहीं देश की संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों में नही आए बल्कि कांग्रेस के लिए काम करें ताकि केन्द्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार हो।
पायलट ने केन्द्र की भाजपा गठबंधन सरकार को लोकतन्त्र व विपक्ष दलों की विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के 11 बैंक खातों को सीज किए गए, निर्वाचित मुख्यमन्त्रियों को जेल में डाल रही हैं। एक दिन में 147 सांसदों को निलम्बित करके किसान विरोधी कानूनो, जीएसटी को पास करवा लिया। उन्होने कहा कि यह तो पिछले चुनावों में 300पार के बाद हुआ यदि अब 400 पार हो गए तो क्या होगा यह आपके सामने है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश में प्रधानमंत्री बनाने का नहीं बल्कि बोलने,कहने की आजादी का चुनाव है। अपने भविष्य, जवानों किसानो व गरीबों के हितों के लिए सोच करके कांग्रेस की सरकार बनानी होंगी। उन्होंने कहा कि हमने मनरेगा का कानून बनाया, शिक्षा का कानून बनाया लेकिन भाजपा गठबंधन की सरकार ने न तो महंगाई कम की न ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराए। पायलट ने कहा कि यह वोट सिर्फ हरिश मीणा को नहीं बल्कि कांग्रेस को पड़ेगा, भाजपा धर्म व जाति की राजनीति करती है लेकिन कांग्रेस सदभाव की राजनीति में विश्वास करती है। उन्होंने टोंक जिले के मतदाताओं से कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पूरा देश व राजस्थान अब बदलाव चाहता है। उन्होंने चंडीगढ़ महापौर चुनाव का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी को सतर्क होना पड़ेगा।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नारे लगाने,झंडे लगाने से काम नही चलेगा बल्कि कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराना होगा। पायलट ने कहा कि आप चिन्ता नही करें जहां हरिश चन्द्र मीणा नही पहुंचेंगे वहाँ सचिन पायलट पहुंचेगा । राजस्थान से सबसे ज्यादा वोटों से टोंक-सवाईमाधेापुर सीट से हरिश चन्द्र मीणा की जीत हो।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने इस लोकसभा चुनाव को गोडसे एवं गांधी की विचारधारा का चुनाव बताते हुए कहा कि दस साल से धर्म ,जाति के नाम से देश को बांटने की कोशिश की गई।उन्होने कहा कि टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं हुआ,भाजपा सांसद व प्रत्याशी जौनापुरिया को कोसते हुए कहा कि सांसद आदर्श गांवो में सिर्फ सांसद आदर्श गांव के बोर्ड लगे है लेकिन एक हेंडपम्प तक नहीं लगवा पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवा, गरीब व किसान विरोधी है।
कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चन्द्र मीणा ने किया नामांकन दाखिल
कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने कहा है कि हम पिछड़े व गरीब हो सकते है लेकिन बिकाऊ नहीं जैसे भाजपा का टिकट बिका।देवली -उनियारा विधायक हरिश चंद्र मीणा ने बुधवार को टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे साथ ही जनता का आशीर्वाद व समर्थन लेंगे। कांग्रेसी प्रत्याशी मीणा ने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टोंक -सवाईमाधोपुर की जनता ने दो बार मौका दिया है, बताए कितने स्कूल खोले, कितने अस्पताल खोले, कितनी सडके बनी।कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने हाल ही में भाजपा प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनापुरिया की तरफ से बजरी की लूट संबंधी आरोप का जवाब देते हुए कहा कि वह महापुरुष है विश्वगुरु के चेले है यह तो जनता चुनाव में जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि वह कुछ भी कह सकते है वह गोबर से नहला सकते है लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा में बीमारी का इलाज दवाई से ही कराऊंगा।कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने सांसद व भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह बताए कि राजस्थान में 8करोड़ लोगो में से भाजपा को कोई इनकी योग्यता, काबिलियत का कोई प्रत्याशी नहीं मिला की, राजस्थान से बाहर हरियाणा के व्यक्ति को चुनाव लड़ाया गया।कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की टोंक में फ्लोप नामांकन रैली को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि बीच में ही जनता ने साथ छोड़ दिया इतना ही नहीं भाजपा नेता भी बीच में साथ छोड़ गए। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मीणा के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,सलीम नकवी, असलम भी थे।