लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एमबीएस और जेके लोन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया,नई सुविधाओं का वादा

Kota Rajasthan

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संभाग के सबसे बड़े एमबीएस और जेके लोन हॉस्पिटल का दौरा किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की न्यू बिल्डिंग, पुरानी बिल्डिंग, इमरजेंसी वार्ड, और आईसीयू का जायजा लिया। साथ ही, हॉस्पिटल परिसर में खाली जगह और रेन बसेरों का भी निरीक्षण किया। बिरला ने मरीजों से बात की और उनकी परेशानियों को समझा।

हॉस्पिटल का होगा नया प्लान

ओम बिरला ने कहा कि हॉस्पिटल का नया प्लान तैयार किया जाएगा, जो मरीजों की जरूरतों के अनुरूप होगा। उन्होंने एमबीएस की पुरानी बिल्डिंग के जीर्णोद्धार की बात कही और नई बिल्डिंग में मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। बिरला ने कहा, “हम एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे, जहां मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर न होना पड़े। सभी चिकित्सा सुविधाएं सरकारी हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएंगी।”

एक साल में पूरी योजना लागू होगी

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि अगले एक साल में हॉस्पिटल के लिए फर्नीचर, मेडिकल इक्विपमेंट और स्टाफ की सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा, “हॉस्पिटल को राज्य का सबसे महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा, ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजों का सही समय पर इलाज हो सके।”

मरीजों को फल वितरण

निरीक्षण के दौरान ओम बिरला ने मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने निर्देश दिए कि हॉस्पिटल परिसर की खाली बिल्डिंग्स को रिनोवेट कर मरीजों की सुविधाओं के लिए उपयोग में लाया जाए।

मेडिकल स्टाफ की भूमिका

बिरला ने हॉस्पिटल में काम कर रहे डॉक्टरों और स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि वे अनुभवी और समर्पित हैं। उन्होंने जोर दिया कि सभी चिकित्सा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, और अन्य कर्मचारियों के तालमेल से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

इस दौरे के बाद उम्मीद है कि एमबीएस और जेके लोन हॉस्पिटल की सुविधाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।