प्रधान मंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत लोक सभा अध्यक्ष ने इंदौर में पौधारोपण किया

Front-Page National


इंदौर/नई दिल्ली; 9 जुलाई, 2024: मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आए लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत इंदौर के बिजासन वन शिविर वृक्षारोपण स्थल पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर बिरला ने कार्बन फुटप्रिंट कम करने की भारत की प्रतिबद्धता और इस संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में बात की । श्री बिरला ने कहा कि वृक्षारोपण ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है । उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण से हमें जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी । बिरला ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें उन्हें संरक्षित भी करना चाहिए ताकि वे बड़े पेड़ बन सकें। श्री बिरला ने सुझाव दिया कि सरकार द्वारा जियो टैगिंग जैसी तकनीक से पेड़ों की सुरक्षा में बहुत मदद मिलेगी । उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण और पेड़ों की सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया।

वृक्षारोपण के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख आयाम है और भारत में प्राचीन काल से ही लोगों और प्रकृति के बीच सामंजस्य रहा है । उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति और परंपराओं से हमें अन्य प्राणियों और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की सीख मिली है।

जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन और प्रयासों के फलवरूप लोग एक बेहतर दुनिया और सतत विकास के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। बिरला ने कहा कि मोदी ने लोगों को सतत आजीविका के मूल्यों का ज्ञान भी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान जलवायु संरक्षण की दिशा में भारत के प्रयासों में उल्लेखनीय कदम होगा। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि भावी पीढ़ी को जलवायु संरक्षण के प्रति जागरूक बनाया जाना चाहिए ताकि हम सामूहिक रूप से जलवायु संरक्षण की वैश्विक चुनौती का सामना कर सकें। बिरला ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के निवारण में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और भारत जलवायु संबंधी वैश्विक समस्या का समाधान करेगा ।

पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, सुमित्रा महाजन और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

इससे पहले, बिरला ने पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन किए और समाज में शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।