हैदराबाद:-लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने हैदराबाद को उसी के होमग्राउंड में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम के खाते में 13 अंक हैं।
अपने होमग्राउंड पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। 183 रन का टारगेट लखनऊ के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच के टार्निंग पॉइंट्स
- पूरन के लगातर तीन छक्के निकोलस पूरन ने अभिषेक शर्मा के 16वें ओवर में लगातार तीन छक्के जमाए। यहां से मोमेंटम लखनऊ के पक्ष में शिफ्ट हुआ। पूरन ने 13 बॉल पर 4 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
- मांकड की पारी युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने अपने बैट से इम्पैक्ट छोड़ा। उन्होंने 45 बॉल पर 142.22 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए। काइल मेयर्स के आउट होने के बाद खेलने आए प्रेरक शुरू से अंत तक खड़े रहे। उन्होंने डिकॉक के साथ 42 रन, स्टोइनिस के साथ 73 और पूरन के साथ नाबाद 58 रन की साझेदारी की।
मैच का एनालिसिस: पूरन की पारी से जीता लखनऊ
पूरन की 13 बॉल पर नाबाद 44 रन की विस्फोटक पारी ने लखनऊ को जीत दिलाई। टीम ने शुरुआत के 12 ओवर में 75 रन ही बनाए थे।
पूरन के अलावा प्रेरक मांकड़ ने 45 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 25 बॉल पर 40 और क्विंटन डिकॉक ने 19 बॉल पर 29 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 29 बॉल पर 47 रन बनाए। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 27 बॉल पर 36 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या को दो विकेट मिले, जबकि युद्धवीर, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट
- पहला: चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने काइल मेयर्स को कप्तान ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर मयंक मारकंडे ने डिकॉक को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट…
- पहला: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर युद्धवीर सिंह ने अभिषेक शर्मा को डिकॉक के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: छठे ओवर की चौथी बॉल पर यश ठाकुर ने राहुल त्रिपाठी को डिकॉक के हाथों कैच कराया।
- तीसरा: 9वें ओवर की 5वीं बॉल पर अमित मिश्रा ने अनमोलप्रीत सिंह कॉट एंड बोल्ड किया।
- चौथा: कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर की पहली बॉल पर ऐडन मार्करम को डिकॉक के हाथों कैच कराया।
- पांचवां: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
- छठा: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश ने क्लासेन को प्रेरक मांकड के हाथों कैच कराया।
धीमी शुरुआत के बावजूद जीता लखनऊ
मुकाबले का प्लेऑफ हैदराबाद के नाम रहा। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बनाए, वहीं लखनऊ एक विकेट पर 30 रन ही बना सकी।
स्टोइनिस और मांकड की अर्धशतकीय साझेदारी
54 पर दो विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने प्रेरक मांकड़ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 43 बॉल पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को अभिषेक शर्मा ने स्टोइनिस को आउट करके तोड़ा।
धीमी रही लखनऊ की शुरुआत, एक विकेट भी गंवाया
183 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बनाए। ओपनर काइल मेयर्स 2 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से हैदराबाद की पारी…
क्लासेन-समद की अर्धशतकीय साझेदारी
मिडिल ऑर्डर पर खेलने उतरे हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने 40 बॉल पर 58 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पास पहुंचाया।
पावरप्ले में हैदराबाद को लगे दो झटके
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6 ओवर में 56 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा 7 और राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हुए। युद्धवीर और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिले।
फोटोज में देखिए हैदराबाद-लखनऊ मैच का रोमांच….
हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, सनवीर सिंह को डेब्यू कैप
सनराइजर्स में बैटिंग ऑलराउंडर सनवीर सिंह को मौका मिला, वहीं लखनऊ में युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड को मोहसिन खान और दीपक हुड्डा की जगह प्लेइंग में मौका मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : स्वप्निल, डेनियल सैम्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, गुलेरिया।