लखनऊ:-लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने होमग्राउंड में 21 रन से हराया।
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। शिखर धवन 50 बॉल पर 70 और जॉनी बेयरस्टो 29 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके, जबकि मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए। मयंक ने इस मैच में 156 KMPH की स्पीड से बॉल डाली। जो सीजन की सबसे तेज गेंद रही।
LSG से क्विंटन डी कॉक ने 38 बॉल पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर 42 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 22 बॉल पर नाबाद 43 रन की पारी खेली। पंजाब से सैम करन ने तीन विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले।