लखनऊ ने राजस्थान को गढ़ मे हराया:10 रन से जीता लखनऊ;काइल मायर्स ने लगाई फिफ्टी

Front-Page Jaipur Rajasthan Sports TATA IPL - 2023

जयपुर:-लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 26वें मैच में राजस्थान को उसके घर में 10 रन से हराया। लीग में दोनों का यह तीसरा मैच था। इस जीत के बाद भी लखनऊ पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर है। उसके पास 8 अंक हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके।

ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट

  • पहला: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस ने यशस्वी जायसवाल को आवेश खान के हाथों कैच कराया। यहां आवेश खान चोटिल भी हुए।
  • दूसरा : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर संजू सैमसन रनआउट हो गए।
  • तीसरा : 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने बटलर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 16वें ओवर की पहली बॉल पर आवेश खान ने हेटमायर को राहुल के हाथों कैच कराया।

जायसवाल-बटलर के बीच 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 70 बॉल पर 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यहां जायसवाल स्टोइनिस की बॉल पर आवेश खान को कैच दे बैठे।

राजस्थान की शुरुआत भी धीमी
155 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 6 ओवर के खेल में 47 रन जोड़े। यह पावरप्ले भी विकेट रहित रहा है।

यहां से लखनऊ की पारी…

मेयर्स के अर्धशतक के दम पर लखनऊ ने बनाए 154 रन
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 42 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 28 और मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए।

रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

​​​ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट

  • ​​​​पहला: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर जेसन होल्डर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने आयुष बडोनी को बोल्ट कर दिया।
  • तीसरा : 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर अश्विन ने हुड्‌डा को हेटमायर के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विन ने काइल मेयर्स को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर निकोलस पूरन रनआउट हो गए।
  • सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर युद्धवीर सिंह रनआउट हुए।

मेयर्स ने जमाया सीजन का तीसरा अर्धशतक
काइल मेयर्स ने मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 40 बॉल में फिफ्टी पूरी है। उन्होंने 42 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

राहुल-मेयर्स के बीच 82 की साझेदारी
कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने धीमी शुरुआत के बाद 65 गेंद पर 82 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत दिलाई। यहां केएल राहुल आउट हुए। राहुल के पीछे पीछे आयुष बडोनी भी पवेलियन लौट गए।

पावरप्ले में लखनऊ की धीमी शुरुआत
पावरप्ले में लखनऊ के ओपनर्स ने धीमी शुरुआत दी। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 37 रन बनाए। केएल राहुल और काइल मेयर्स नाबाद रहे। पावरप्ले में केएल राहुल के दो कैच ड्रॉप हुए।

जंपा की जगह होल्डर की वापसी
टीम में एडम जंपा की जगह जेसन होल्डर की वापसी हुई है।

फोटोज़ मे देखें राजस्थान-लखनऊ का रोमांच….

प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स :
 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।

4 साल बाद घर में खेल रही राजस्थान की टीम
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अब तक राजस्थान रॉयल्स को नहीं हरा सकी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी। राजस्थान की टीम चार साल बाद अपने घर में खेल रही है।