इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी।
लखनऊ की जीत में मिचेल मार्श (60) और ऐडन मार्करम (53) की शानदार पारियों का अहम योगदान रहा। वहीं, मुंबई से कप्तान हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी में 28 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में 22 रन नहीं बना सके।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 67 और नमन धीर ने 46 रनों की पारी खेली। लखनऊ के चार गेंदबाज़ों को 1-1 विकेट मिला।