पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य 16.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
अय्यर और वधेरा ने दिलाई आसान जीत
पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52* और नेहल वधेरा ने 43* रन की नाबाद पारियां खेलीं। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट चटकाए।
लखनऊ के बल्लेबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 171/8 का स्कोर बनाया। निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि ऐडन मार्करम (28) और अब्दुल समद (27) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन में से दो मैच गंवा दिए हैं और 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
प्लेइंग-11:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वधेरा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान। इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ।