जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सभी संबंधित पक्षों ने इस घटना पर चिंता जताई है।
“जनता को भी चाहिए सतर्कता”
मदन राठौड़ ने कहा कि “इस तरह की दुर्घटनाओं में कई बार वे लोग भी जान गंवा देते हैं, जिनका हादसे से सीधा संबंध नहीं होता।” उन्होंने जनता से अपील की कि सड़क पर दौड़भाग कम करें और वाहन चलाने में सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एलपीजी टैंकर के यू-टर्न लेने के दौरान ट्रक और बस के टकराने से आग का गोला बन गया, जिससे अन्य लोग भी चपेट में आ गए।
एनएचएआई को दी जिम्मेदारी पूरी करने की सलाह
मदन राठौड़ ने कहा कि “नेशनल हाईवे अथॉरिटी को अपने अधिकारियों और इंजीनियरों के जरिए ऐसे खतरनाक स्थानों की पहचान कर समाधान करना चाहिए।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी घायलों को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री तथा अधिकारियों के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए चिंतन किया जा रहा है।
कांग्रेस पर निशाना: “बाबा साहब का अपमान करती आई है कांग्रेस”
जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट की चर्चा के साथ मदन राठौड़ ने संसद में हाल ही में हुए हंगामे पर विपक्ष के व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि संसद में हंगामा, धक्का-मुक्की और हिंसक व्यवहार जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। “कांग्रेस सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीति करती है, जबकि भाजपा ने पंच तीर्थ स्थलों का विकास कर उनके विचारों को चरितार्थ किया है।”
मदन राठौड़ ने विपक्षी नेताओं पर आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार जनहित में लगातार काम कर रही हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “विपक्ष मुद्दाविहीन है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।”