महाकुंभ का समापन,सीएम योगी ने सफाईकर्मियों संग किया भोजन,बड़े ऐलान किए

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

प्रयागराज, 27 फरवरी: 45 दिन तक चले महाकुंभ का सोमवार (26 फरवरी) को समापन हो गया, लेकिन श्रद्धालुओं का संगम में स्नान का सिलसिला जारी है। मेले में अब भी भीड़ देखी गई और कुछ दुकानें भी लगी रहीं।

सीएम योगी का दौरा और सफाई अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह दोनों उपमुख्यमंत्रियों ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अरैल घाट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया, गंगा से कचरा निकाला और फिर गंगा पूजन किया। इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।

तीन बड़े ऐलान:
महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं की:

  1. स्वच्छता कर्मियों को सम्मान – 10,000 रुपये का बोनस मिलेगा, उनकी तनख्वाह अप्रैल से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दी जाएगी और 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा।
  2. नाविकों के लिए मदद – सभी नाविकों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें 5 लाख का बीमा मिलेगा और गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  3. महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को राहत – 75,000 जवानों को एक हफ्ते की छुट्टी, 10,000 रुपये का स्पेशल बोनस और महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन अभूतपूर्व रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोधी “दूरबीन और माइक्रोस्कोप” लगाकर भी आयोजन में खामियां नहीं ढूंढ पाए और दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ा

पीएम मोदी का ब्लॉग और श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ पर ‘एकता का महाकुंभ – युग परिवर्तन की आहट’ शीर्षक से ब्लॉग लिखा। उन्होंने आयोजन की भव्यता को रेखांकित करते हुए मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना की कि अगर किसी तरह की कमी रह गई हो तो उन्हें क्षमा किया जाए।

महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के दौरान 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जबकि पूरे आयोजन में 66 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। यह संख्या अमेरिका की आबादी (34 करोड़) से दोगुनी और 193 देशों की जनसंख्या से अधिक बताई जा रही है। योगी सरकार का दावा है कि दुनिया में हिंदू आबादी का लगभग आधा हिस्सा इस आयोजन में शामिल हुआ।