शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिससे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है। शिवसेना नेता संजय सिरसाट ने पहले ही साफ किया है कि शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे।
इस बीच, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने गठबंधन की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा, “फिल्म शोले में दो दोस्त थे, हम तीन हैं और यह दोस्ती नहीं टूटेगी।” वहीं, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर गठबंधन जल्द ही निर्णय करेगा।
अमित शाह और जेपी नड्डा की दिल्ली में बैठक
एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की। इस बैठक को महाराष्ट्र के सीएम पद के फैसले से जोड़ा जा रहा है।
फडणवीस सीएम बने तो दो डिप्टी सीएम की संभावना
सूत्रों के अनुसार, अगर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं तो गठबंधन सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। इनमें से एक एनसीपी से अजित पवार हो सकते हैं और शिवसेना से शिंदे किसी अन्य विधायक का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं।
नई सरकार का एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की एक संयुक्त समिति बनाई जा सकती है, जिसमें एकनाथ शिंदे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हालांकि, शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने इस तरह की किसी योजना से इनकार किया है।
सीएम पद पर अभी भी संशय
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा आज पर्यवेक्षक भेजेगी, जो विधायकों से चर्चा कर अंतिम निर्णय करेंगे।