जामताड़ा में बड़ा हादसा..2 लोगों की मौत,10 घायल:हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन पर खड़े थे रेल यात्री,काटते हुए चली गई पैसेंजर ट्रेन

Front-Page National

जामताड़ा:-झारखंड के जामताड़ा में बुधवार की शाम करीब 7 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की कट कर मौत हो गई है। वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इसमें छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना जामताड़ा-करमाटांड़ रूट पर कलझारिया रेलवे हॉल्ट के पास की है। यह हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन हैं। इस लाइन से गुजर रही आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन ट्रेन रेल यात्रियों को काटते हुए निकल गई।

बताया जा रहा है कि करमाटांड और जामताड़ा के बीच कालाझरिया रेलवे हाल्ट पर भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई थी। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से उतरकर यात्री इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में लोग आ गए।

सूचना मिल रही है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जामताड़ा एसडीओ आनंत कुमार, रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

हादसे के संबंध में पीआरओ बिपल्व बाउरी ने बताया कि अब तक दो लोगों की मौत की सूचना है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। घायलों की संख्या के बारे में हमारे पास अभी कोई सूचना नहीं है। डिटेल्स आने पर मीडिया से इस बारे में जानकारी शेयर किया जाएगा।

ट्रेन यातायात प्रभावित

हादसे के बाद ट्रेनों को जामताड़ा, चित्तरंजन, मधुपूर और जसीडीह में रोका गया है। रेलवे की टीम रेस्क्यू में जुटी है। 6 एंबुलेंस की मदद से घायलों और मृतकों को जामताड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।

जामताड़ा उपायुक्त को राहत-बचाव का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कुछ लोगों की मौत की सूचना है। जामताड़ा उपायुक्त को राहत और बचाव कार्य जारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, सिविल सर्जन जामताड़ा को घायलों के उचित इलाज के लिए अस्पताल में व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ट्रेन से धुआं निकल रहा था

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक ब्रेक डाउन होने से ट्रेन रुक गई। इस दौरान गाड़ी से धुआं निकल रहा था। इस कारण यात्री नीचे उतर कर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान एक दूसरी ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। कितने लोगों की मौत हुई है, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम जामताड़ा से बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान मैंने देखा कि ट्रेन रुकी और हो हल्ला शुरू हो गया। इसके बाद हम लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे। कम से कम दो से तीन सौ लोग ट्रेन से उतरे थे। इनमें से कई अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर इधर-उधर भाग रहे थे। घटना शाम करीब 6:40 से 6:50 के बीच की है।