जयपुर:-कांग्रेस को एकजुट करके राहुल गांधी के समर्थन में खड़े होने के लिए सांगानेर में बुलाए गए जयपुर संभाग सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी के सामने अशोक गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के नारे लगे। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने प्रभारी के सामने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी करवाई। गहलोत के पक्ष में करवाई गई इस नारेबाजी से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सीएम का भाषण खत्म होने के कुछ ही देर बाद मंत्री महेश जोशी ने माइक संभालकर कहा- मुख्यमंत्री ने अभी तीन बार सीएम बनाने की बात कही। राजस्थान की जनता चाहती है कि आप चौथी बार भी सीएम बनें। इस दौरान जोशी ने लोगों से गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के नारे लगवाए। गहलोत ने अपने भाषण के दौरान तीसरी बार सीएम होने का जिक्र किया था।
खाचरियावास का लोकसभा स्पीकर पर निशाना
प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- मुझे एक बात का दुख है, हमारे मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष सीधे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बुला बुलाकर माला पहनाई। उसी लोकसभा अध्यक्ष ने इतना बड़ा धोखा किया कि हमारे नेता राहुल गांधी को ही लोकसभा से निलंबित कर दिया। पाप की पराकाष्ठा है। मैंने कहा भी था कि आप बार-बार ओम बिरला को माला पहना रहे हो, मैं बिरलाजी को जानता हूं।
बिरला के जनता में नंबर कम हो गए
खाचरियावास ने कहा- वे बड़े नेता हैं, कानूनी रूप से आपका सम्मान है, लेकिन ओम बिरलाजी, आप माइक बंद करके प्रधानमंत्री की निगाह में नंबर बढ़ा सकते हो, लेकिन जनता में आपके नंबर कम हो गए। आप ये उल्टे काम मत करो। ये उल्टे काम करोगे तो एक बात तय कर लेना, जनता बख्शनेवाली नहीं है।
गहलोत सबसे सीनियर, बीजेपी वालों के घुटने टिकाने 10-15 पहलवान नेता तैयार करें
खाचरियावास ने सीएम अशोक गहलोत से कहा- हमारे बीच सबसे सीनियर नेता गहलोत साहब हैं। हम सब तो उनके आगे बच्चे हैं। गहलोत साहब आप 10-15 पहलवान नेता तैयार करो जो इन बीजेपी वालों के घुटने टिकाने की ताकत रखते हों। ये हमारा परिवार है। आज संकट आ गया है तो परिवार को एक होकर लोकतांत्रिक हथियार उठा लेना चाहिए। अब वक्त आ गया है। राजस्थान कांग्रेस जीत रही है। कांग्रेस को कोई ताकत जीतने से नहीं रोक सकती।
सम्मेलन में पायलट नहीं आए
जयपुर संभााग के सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट नहीं आए। पायलट सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई वाले किसी भी संभाग सम्मेलन में नहीं गए हैं। इसे खींचतान बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। सम्मेलन के दौरान गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के नारे लगवाना भी पायलट कैंप के लिए एक मैसेज की तरह माना जा रहा है।
प्रभारी के सामने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के नारों के मायने
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। कांग्रेस में अब कोई खींचतान नहीं है। सम्मेलन खत्म होते ही गहलोत को चौथी बार सीएम बनने के नारे लग गए। प्रभारी के सामने मंत्री महेश जोशी के गहलोत को चौथी बारर सीएम बनाने के नारे लगवाना भी सियासी नरेटिव बनाने के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री महेश जोशी पर 25 सितंबर 2022 को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर पैरेलल विधायक दल की बैठक बुलाने के आरोप हैं। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें नोटिस दिया जिसका जवाब पेश हो चुका है। अब चार महीने से एक्शन पेंडिंग चल रहा है। ऐसे हालात में मंत्री महेश जोशी ने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने का नारा देकर पायलट कैंप के लिए भी मैसेज दे दिया।