झूंझुनूं:-पिलानी ब्लॉक की मंड्रेला तहसील के नायब तहसीलदार अर्जुन राम मीणा और नरहड़ पटवारी भवानी सिंह को एसीबी ने आज 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जमीन की नपती और खाता विभाजन के लिए यह रिश्वत ली जा रही थी।
घूसखोर को सबक सिखाने पीड़ित ने की थी शिकायत
एसीबी को पंचायत क्षेत्र के पावड़िया की ढाणी निवासी रणवीर सिंह ने परिवाद दिया था कि उसकी जमीन की नपती और खाता विभाजन के लिए नायब तहसीलदार और पटवारी उसे परेशान कर रहे हैं। परिवादी ने बताया था कि आरोपी उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
एसीबी ने आईटी सेंटर में घुस लेते पकड़ा पटवारी को शिकायत की तस्दीक करवाने के बाद एसीबी ने परिवादी रणवीर सिंह को पटवारी से रिश्वत की रकम के मोलभाव के लिए कहा जिसके बाद पटवारी भवानी सिंह ने परिवादी से उसके हिस्से की जमीन की नापती और खाता विभाजन के लिए 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
एडिशनल एसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में पुख्ता सूचना पर एसीबी ने आज जाल बिछाया, जिसके बाद नरहड़ स्थित आईटी सेंटर से पटवारी भवानी सिंह को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा तथा इसी मामले में संलिप्तता के आधार पर मंड्रेला नायब तहसीलदार अर्जुन राम मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है।