सांगानेर बनेगा नंबर वन’ घोषणा-पत्र किया लॉन्च,51 प्रण’ से होगा सांगानेर की हर समस्या का समाधान:भारद्वाज

Jaipur Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023

जयपुर:-सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शनिवार को ‘पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन’ घोषणा-पत्र लॉन्च किया। इस दौरान भारद्वाज ने अगले 5 सालों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर अपना विजन भी बताया। 

भारद्वाज ने शनिवार 28 अक्टूबर को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने एक माह के दौरान ‘जनसेवक आपके द्वार’ यात्रा निकाली थी। इस दौरान उन्होंने 410 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 45 हजार लोगों से मुलाकात की थी, उस दौरान जो लोगों की समस्याएं थीं, उनके आधार पर उन्होंने यह 51 प्रण का घोषणा पत्र बनवाया है। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया है। 

कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि चुनाव जीतने पर वे सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल का तय समय में निर्माण करवाएंगे, विधानसभा में नया जनाना अस्पताल और प्रमुख क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाएंगे। छात्रों के लिए वातानुकूलित पुस्तकालय का निर्माण कराएंगे। वहीं प्रमुख बाजारों और पार्कों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देंगे। खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। कपड़ा व्यापारियों के लिए आधुनिक टैक्सटाइल पार्क बनवाएंगे। महिला आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण केन्द्र सहित समस्त विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी। 

सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र किया लॉन्च, 51 प्रण' से होगा सांगानेर की हर समस्या का समाधान
सांगानेर बनेगा नंबर वन’ घोषणा-पत्र किया लॉन्च, 51 प्रण’ से होगा सांगानेर की हर समस्या का समाधान

कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार कराया जाएगा। इसके अलावा सभी कॉलोनियों में बीसलपुर पेयजल लाइन, सीवर लाइन, सीतापुरा से अजमेर गेट तक मेट्रो लाइन का विस्तार, सांगानेर और मानसरोवर में शहरी शहरी बस सेवा सहित कई विकास के कार्य कराए जाएंगे। भारद्वाज ने बताया कि पूरे 5 साल की सक्रियता के चलते उन्हें गली गली की समस्याएं पता है और 5 दिन पहले सांगानेर आए भजनलाल को गलियों का भी नहीं पता।

20 साल से थे हाल-बेहाल, 5 साल बेमिसाल

भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर की जनता पिछले 20 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मोहताज थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से बिना पद पर रहते हुए 5 साल के दौरान सांगानेर विधानसभा में विकास के अनेक कार्य कराए। 

भारद्वाज ने कहा कि आधुनिक सिटी पार्क, 18 इंग्लिश मीडियम स्कूल, 2 नए सरकारी कॉलेज, सैटेलाइट हॉस्पिटल की स्वीकृति, पचास बैड का नया आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, नया आयुर्वेदिक कॉलेज, नया हॉर्टिकल्चर कॉलेज, 3 नए जनता क्लीनिक, हजारों स्ट्रीट लाइट, सैकड़ों नई सड़कों का निर्माण, अधिकतर पार्कों में जिम और झूले, पृथ्वीराज नगर का विकास, जयपुर चौपाटी और विधानसभा की कई कॉलोनियों में बीसलपुर पानी सहित कई कार्य शामिल हैं।