सीबीआई पूछताछ से पहले सिसोदिया का हमला, ‘इनका सिर्फ एक मकसद गुजरात में प्रचार में न जाएं’

Front-Page National Politics

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें सीबीआई ने शराब नीति घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने केस को पूरी तरह फर्जी बताया।

New Delhi :

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे अपने समक्ष पेश होने के लिए रविवार को समन भेजा। पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सियासी संदेश देने की भी कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। वहीं मां ने पीले रंग का गमछा पहनाया। इसके बाद मंत्री ने मां का आशीर्वाद लिया।

सुबह आम आदमी पार्टी के करीबन 20-25 कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री के आवास के पास पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया।

आज सुबह मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तारर करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।

जब-जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें। 

लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।

मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर  सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *