सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया- नीचता पर उतरी BJP, डॉक्टर के निर्देश पर मिल रहा था इलाज

Front-Page National Trending

New Delhi : दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर प्रतिक्रिया जाहिर की। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा बहुत घटिया हरकत पर उतर आई है कि बीमार आदमी के वीडियो जारी करने का घटिया हरकत केवल भाजपा ही कर सकती है। सत्येंद्र जैन 6 माह से जेल मे बंद है, उन्हें वहां गिर कर चोट लगी है, उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन की दो सर्जरी हुई हैं। डाक्टरों की राय पर उन्हें फिजियाथेरेपी दी गई। भाजपा वालों शर्म करो, आप किसी बीमार आदमी का मजाक बना रहे हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि आपने किसी आदमी को गलत तरीके से जेल में डाला हुआ है और उसका आप मजाक बना रहे हैं। इसकी किसी भी बीमार आदमी को जरूरत पड़ सकती है। मैं सभी मेडिकल रिपोर्ट भी दिखा रहा हूं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि भाजपा को समझना चाहिए कि इस थेरेपी की किसी को भी जरूरत पड़ सकती है। भाजपा के नेताओं को भी जरूरत पड़ सकती है। भाजपा को शर्म करनी चाहिए कि दिल्ली नगर निगम चुनाव हार रहे हैं तो इस तरह की हरकत कर रहे हैं। एक बीमार आदमी का मजाक बना रहे हैं।

बीजेपी को चेतावनी देते हुए सिसोदिया ने कहा कि हिम्मत है तो कूड़े के मुद्दे पर भाजपा नगर निगम चुनाव लड़ कर दिखाए। सिसोदया ने कहा कि वीडियो सार्वजनिक करने पर रोक लगाया है, मगर फिर भी भाजपा ने इसे जारी किया है, इस पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। मगर मैं कहना चाहता हूं कि जो थेरेपी सत्येंद्र जैन को दी गई है वह कोई मसाज पार्लर की थेरेपी नहीं है, वह चोट को ठीक करने के लिए थेरेपी दी गई है। मैं फिर कहता हूं कि यह डाक्टरों के निर्देश पर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *