भारत में 4जी फोन बंद, अब नहीं बनेंगे 4जी फोन

Business Front-Page National Uncategorized

New Delhi : भारत में स्मार्टफोन कंपनियां 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत के 4जी फोन का उत्पादन बंद करने वाली हैं। यह जानकारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारत के दूरसंचार और आइटी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में दी। कंपनियों ने कहा कि वह 10,000 रुपए और इससे ज्यादा की कीमत वाले 4जी फोन का उत्पादन बंद कर देंगे और इसे 5जी तकनीक पर शिफ्ट करेंगे।

दरअसल, बुधवार को दूरसंचार विभाग (डीओटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने मोबाइल ऑपरेटरों और स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ बैठक का आयोजन किया था। बैठक में उन्हें तीन माह में 5जी स्मार्टफोन के साथ 5जी सेवाओं को ट्यून करने के निर्देश भी दिए।

बता दें कि एपल सहित कई स्मार्टफोन यूजर्स को अब तक 5जी के लिए अपडेट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक घंटे तक चली इस बैठक में एपल और सैमसंग के अधिकारियों सहित घरेलू टेलीकॉम ऑपरेटर अधिकारी भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी और कोलकाता में 5 जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।

इंडिया में 75 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता

इंडिया में इस समय करीब 75 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। इनमें 10 करोड़ यूजर्स 5जी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं 35 करोड़ उपभोक्ता आज भी 3जी और 4जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करत हैं। सभी स्मार्टफोन निर्माताओं ने कहा कि वे 10 हजार से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल में 4जी या उससे कम की कनेक्टिविटी एड नहीं करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *