भरतपुर:-बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने पूरे देश में 147 क्लस्टर तैयार कर दिए हैं। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ को एक कलेक्टर का प्रभारी बनाया गया है। जिसमें तीन लोकसभा सीटें भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर आती हैं। शनिवार को राजेंद्र राठौड़ भरतपुर पहुंचे और भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा की, कांग्रेस पार्टी के करीब एक दर्जन नेता जो कई संभागों से आते हैं। वह भाजपा में आने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल उनका नाम उजागर करना ठीक नहीं है। जब किसी जहाज के अंदर नीचे से बड़ा सुराख हो जाता है और, जहाज में पानी भरने लगता है तो लोग उसमें से कूद कर सबसे पहले किनारा पकड़ने की कोशिश करते हैं। इस तरह किनारा पकड़ने वाले कांग्रेस के बड़े दिग्गज एक दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं जो, इस काम में लगे हुए हैं लेकिन, अभी उनका नाम उजागर करना उचित नहीं होगा। कांग्रेस से भाजपा में आने की कोशिश करने वाले सभी संभागों के हैं, लेकिन उसमें अभी हमको यह देखना है कि कौन हमारी कसौटी पर खरा उतरेगा और कौन नहीं उतरेगा।
इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, जो इंडिया गठबंधन बना है। वह आने वाले समय में तार-तार हो जाएगा। कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा, 147 क्लस्टर के जरिए राजस्थान सहित पूरे देश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज किया है। लोकसभा चुनाव में राजस्थान के सभी 25 सीटों को भाजपा जीते। पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है।