जनवरी-2023 से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें:कंपनी अपने सभी कार मॉडल्स की प्राइस बढ़ाने का बना रही प्लान

Business

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। जनवरी 2023 से कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने का प्लान बना रही है। इस बात की जानकारी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि, मारुति ने यह नहीं बताया है कि कारों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा।

कार कंपनी ने कहा कि वह इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का प्लान बना रही है। मारुति ने कहा, ‘कंपनी लागत कम करने और प्राइस इंक्रीज को पार्शियली ऑफसेट करने के लिए अधिकतम प्रयास करती है। हालांकि, अब प्राइस इंक्रीज के जरिए कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है। कंपनी ने जनवरी 2023 में प्राइस इंक्रीज करने का प्लान बनाया है, जो सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी।’

कंपनी ने नवंबर महीने में करीब 1.60 लाख गाड़ियां बेची
एक दिन पहले मारुति सुजुकी ने नवंबर 2022 के अपने ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किए थे। कंपनी ने नवंबर महीने में टोटल 1,59,044 यूनिट्स की सेल्स की है, जो पिछले साल नवंबर के आंकड़ों 1,39,184 यूनिट्स से 14% ज्यादा है। नवंबर महीने की टोटल सेल्स में 1,35,055 यूनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स, 4,251 यूनिट्स की OEM सेल्स और 19,738 यूनिट्स का एक्सपोर्ट्स भी शामिल है।

डोमेस्टिक सेल्स 18% बढ़कर 1,39,306 यूनिट्स हुई
बढ़ती सेल्स के बीच कंपनी के डोमेस्टिक मॉडलों समेत कई सेगमेंट में व्हीकल्स के प्रोडक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी का मामूली प्रभाव पड़ा। हालांकि, कंपनी ने इस प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए। नवंबर महीने में कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 18% बढ़कर 1,39,306 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल नवंबर 2021 में 1,17,791 यूनिट्स थी। वहीं मिनी कारों (ऑल्टो, S-प्रेसो) की सेल्स बढ़कर 18,251 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल 17,473 यूनिट्स रही थी।

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी ने 72,844 कारें बेची
कॉम्पैक्ट सेगमेंट (स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर) की सेल्स नवंबर महीने में बढ़कर 72,844 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल नवंबर 2021 में 57,019 यूनिट्स थी। वहीं मिड-साइज सेडान सियाज की सेल्स 1,554 रही। मारुति ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट (विटारा ब्रेजा, S-क्रॉस, एर्टिगा) में इस साल नवंबर में 32,563 वाहन बेचे हैं। पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट (जिसमें कार और वैन शामिल हैं) में नवंबर महीने में 39,746 यूनिट्स की सेल्स हुई।

प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 लाख यूनिट तक बढ़ाने का प्लान
नवंबर महीने के एक्सपोर्ट्स की बात करें तो कंपनी ने 19,738 वाहनों की सेल्स की थी। लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने नवंबर 2022 में 2,660 वाहन बेचे। इस बीच हाल ही में यह भी बताया गया था कि मारुति सुजुकी इंडिया को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के आखिरी तक कंपनी का सेल्स नेटवर्क 3,700 के मार्क को छू लेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए मानेसर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 लाख यूनिट तक बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

मारुति ने 3,500 कार सेल्स आउटलेट का आंकड़ा पार किया
मारुति ने 3,500 कार सेल्स आउटलेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक दशक पहले के 1,300 डीलरशिप से दोगुना से भी ज्यादा है। कंपनी ने शुक्रवार को हैदराबाद में अपने 3,500वें आउटलेट, नेक्सा सेल्स यूनिट का उद्घाटन किया। मारुति सुजुकी इंडिया की वर्तमान में भारत में लगभग 2,250 शहरों और कस्बों में उपस्थिति है। कंपनी ने 2021-22 में 237 सेल्स आउटलेट और इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के बीच 170 आउटलेट्स जोड़े हैं।

मार्च में 3,700 आउटलेट्स को छूने की संभावना
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘मार्च के आखिरी तक हमारे 3,700 आउटलेट्स को छूने की संभावना है।’ वर्तमान में कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम दोनों प्लांट में हर साल 15 लाख से ज्यादा यूनिट्स की क्युमुलेटिव प्रोडक्शन कैपेसिटी है। वहीं इसके अलावा गुजरात प्लांट से कंपनी की 7.5 लाख यूनिट तक की प्रोडक्शन कैपेसिटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *