अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में मंगलवार को लगी भीषण आग पर शनिवार तक, पांच दिन बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक इस आग में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस स्थिति पर चिंता जताई है।
लूटपाट और कर्फ्यू
आग की इस संकटपूर्ण स्थिति के बीच, कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है। लूटपाट के आरोप में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आग से भारी नुकसान का अनुमान
रॉयटर्स के मुताबिक, लॉस एंजिलिस (एलए) में आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ है। एलए में आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया है, लेकिन विशेषज्ञों को चिंता है कि वीकेंड पर तेज हवाओं की वजह से हालात फिर बिगड़ सकते हैं।
गलत फायर अलर्ट से दहशत
लॉस एंजिलिस काउंटी में गुरुवार को करीब 1 करोड़ लोगों को फायर एक्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मैसेज) गलती से भेजा गया। यह समस्या शुक्रवार को भी जारी रही। इमरजेंसी मैनेजमेंट अधिकारियों के अनुसार, सेलफोन टावरों को आग से नुकसान पहुंचने की वजह से यह समस्या हो रही है।
वॉटर हाइड्रेंट की समस्या पर जांच के आदेश
कैलिफोर्निया में आग बुझाने के लिए कई जगह वॉटर हाइड्रेंट सूख जाने की खबरें आई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार को आदेश दिए हैं कि वॉटर हाइड्रेंट में पानी इतनी जल्दी खत्म होने की वजह की जांच की जाए।
कैलिफोर्निया में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं, और प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।