जयपुर:-सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा को आखिर एसओजी ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। शेर सिंह मीणा पर भूपेंद्र सारण को एक करोड़ में पेपर बेचने का आरोप है। दोनों पर ₹ 1-1 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
चोमू स्थित डोला का बास में रहने वाला शेर सिंह मीणा आबूरोड के सरकारी स्कूल में कार्यरत था।पेपर लीक मामला मैं नाम सामने आने पर वह फरार चल रहा था। एसओजी को भूपेंद्र सारण जेल से पूछताछ बताया था कि उसने शेर सिंह से एक करोड़ में खरीदा है उसके बाद से उसके लिए एसओजी पूरे देश में छापेमारी कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि एसओजी ने कुछ दिन पहले है शेर सिंह की गर्लफ्रेंड को जयपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उससे मिले सुराग के आधार पर ही एसओजी ने शेर सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।