अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे दिल्ली से बाहर होने और राहुल गांधी तेलंगाना से सोमवार से सोमवार रात तक आने और सीएम अशोक गहलोत की तबीयत नासाज होने के कारण दिल्ली में होने वाली बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब यह बैठक 5-6 जुलाई को होने की संभावना है।
वैसे कहने को तो प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली में मौजूद है । वे संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों की सूची को जारी कराने की कोशिश में जुटे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डॉक्टरों ने 7 दिन आराम की सलाह दी थी। इसी के चलते बैठक को केंद्रीय नेतृत्व ने स्थगित करने का मानस बना लिया था। आप बैठक की तिथि 5 या 6 जुलाई हो सकती है। इस बैठक में निश्चित तौर पर सीएम गहलोत, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट ,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, भंवर जितेंद्र सिंह और रामेश्वर डूडी को बुलाए जाने की संभावना है। इस बैठक में कांग्रेस की चुनावी रणनीति के साथ साथ जो फार्मूला सीएम गहलोत और सचिन पायलट की विवाद को समाप्त करने के लिए तय किया गया था उसे लागू करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्रिमंडल में भी व्यापक फेरबदल के सूचनाएं आ रही है। सचिन पायलट को नई जिम्मेदारी भी उसी दिन घोषित की जाएगी।
कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में राजस्थान के मामले को लेकर हलचल तेज है। अब चाहे कुछ भी हो छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के पैसे दे मामले को सुलझाने पर पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की है। यह बात भी सही है कि कांग्रेस की हलचल तेज करने के लिए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जयपुर में आयोजित करने का प्रस्ताव गोविंद सिंह डोटासरा भी लाए हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जो सम्मेलन जयपुर में होगा उसमें मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को बुलाया जाएगा। यह प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी । जिसमें बूथ अध्यक्ष सहित ब्लॉक मंडल और पंचायत समिति स्तर के अध्यक्ष सहित 65000 लोगों को बुलाई जाने की योजना तैयार की गई है। राहुल गांधी और खड़गे निश्चित तौर पर अब राजस्थान के नेताओं को एक होकर चुनाव लड़ने की सलाह भी देंगे।