ग्रेटरनगर निगम की साधारण सभा की बैठक,मेयर सौम्या गुर्जर की कार्यशैली से नाराज डिप्टी मेयर ने बैठक का किया बहिष्कार

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-ग्रेटर नगर निगम की मंगलवार को आयोजित साधारण सभा की शुरुआत हंगामेदार हुई। सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पार्षद डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने मेयर सौम्या गुर्जर पर विकास में भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत वह करना चाहते थे जिसकी अनुमति मेयर नहीं दी।  मेयर की व्यवस्था से नाराज होकर डिप्टी मेयर उन्हें पुनीत कर्णावत सदन बहिष्कार चले गए।

इससे पहले सत्ताधारी भाजपा के पार्षदों ने अधिकारियों को टारगेट करना शुरू कर दिया। जोन में काम करने वाले इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पार्षद जय श्री गर्ग और हरिशंकर बोराने मुरलीपुरा और मालवीय नगर नगर जोन के इंजीनियर के खिलाफ आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत हंगामा कर रहे पार्षदों का समर्थन किया। मेयर सौम्या गुर्जर के सामने सत्ताधारी के  पार्षद आकर विरोध जताने लगे। हंगामे को शांत करने के लिए मेयर सौम्या गुजरने कमिश्नर महेंद्र सोनी को निर्देश दिए कि एक कमेटी बनाकर दोषी इंजीनियर के खिलाफ जांच की जाए। इस कार्रवाई से  डिप्टी मेयर पुनीत करनावत संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने कहा कि एक अधिकारी दूसरे अधिकारी के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकता है । मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि इस कमेटी में पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद भी सत्ताधारी पार्षद संतुष्ट नहीं हुए।

हंगामे को शांत करने के लिए मेयर सौम्या गुजरने मुरलीपुरा जॉन के इंजीनियर महेंद्र सैनी और मालवीय नगर जोन के इंजीनियर फिरंगी लाल गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत इस बात से नाराज थे कि  मेयर सौम्या गुर्जर ने सदन की पुरानी परंपरा को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी चर्चा डिप्टी में से शुरू की जाती है जो आज नहीं की गई । इस बात से नाराज  डिप्टी  मेयर मेयर पुनीत कर्णावत सदन की कार्रवाई से डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ‘वॉकआउट’ कर चले गए। इधर सदन की कार्रवाई चलती रही, उधर डिप्टी मेयर अपने चेम्बर में अन्य भाजपा पार्षदों व बीजेपी संगठन की ओर से बैठक पर ‘निगरानी’ के लिए लगाये गए पर्यवेक्षक तेज सिंह और कैलास जटवाड़ा से मंत्रणा करते रहे।