दौसा:-दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित बालाजी धाम में हुए 11 करोड के घोटाले की जांच के लिए शुक्रवार को सीबीआई ने फरीदकोट के गांव तेजो में छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने पांच संदिग्ध आरोपियों के घरों में 5 घंटे तक जांच पड़ताल कर रिकॉर्ड जब किया और बैंक डिटेल ली।
मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट द्वारा वहां की भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा में ₹13 करोड़ के सिक्के जमा कराए थे। 5 साल पहले बैंक के नए मैनेजर ने जब चार्ज लिया तो सिक्के कम दिखाई दिए इसके बाद एक निजी कंपनी को टेंडर देकर सिक्कों की गिनती कराई गई थी। सीटों की गिनती के बाद पता चला कि 13 करोड़ के सिक्के की जगह एक करोड़ 65 लाख के सिक्के हैं। उक्त रिपोर्ट के आधार पर बैंक पुलिस की मदद से जांच के लिए कोर्ट गया उसके बाद जयपुर स्थित हाईकोर्ट की बेंच द्वारा यह मामला सीबीआई के हवाले कर दिया था।
सीबीआई को शक है कि उस समय घोटाले का यह बता आईपीएल और शेयर मार्केट में लगाया गया। जिसकी ट्रांजैक्शन फरीदकोट जिले के जयपुर शहर निवासी 5 लोगों के खातों में हुआ था। इसी जांच के लिए सीबीआई की रिपोर्ट पहुंची और यह जांच की गई।