जयपुर:-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस राज में बेलगाम बजरी माफीया बढ़ते भ्रष्टाचार ,पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा को भी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा आरएलपी राज्य और केंद्र दोनो जगह जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है,जहां किसान आंदोलन में किसान के पक्ष की बात रखी,अग्निपथ स्कीम को वापिस लेने की मांग रखी।
शनिवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर विभिन्न मुद्दों को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मणिपुर हिंसा के मामले में न्याय की आवाज उठाई और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने सहित राज्य के सभी मुद्दों को लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी आरएलपी के विधायक भ्रष्टाचार ,पेपर लीक सहित तमाम मुद्दों को उठाया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी,कृषि हेतु मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान,सशक्त लोकायुक्त,भय मुक्त व अपराध मुक्त राजस्थान सहित दर्जनो जनहित के मुद्दो को लेकर आरएलपी का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव से एक माह पहले पार्टी बनाई और 57 सीटों पर चुनाव लड़ाया और आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से आरएलपी प्रदेश में चुनाव लडेगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 31 जुलाई से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्यता अभियान मिशन मोड पर चलेगा और 31 जुलाई को इस अभियान की शुरुआत होगी और सदस्यता अभियान के एक माह बाद पार्टी के नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। उनका कहना था कि पार्टी का प्रत्येक गांव और ढाणी तक सदस्य बनाते हुए पार्टी की विचारधारा को जनजागरण अभियान के माध्यम से ले जाया जाएगा।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बजरी माफिया राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के नेताओ को चला रहा है,बजरी की मनमाफिक दरों से जनता परेशान है और लीज के नाम पर बजरी माफिया ने नदियों के अस्तित्व को संकट में डाल दिया। उन्होंने कहा कि बजरी के प्रकरण में अवैध रूप से अर्जित संपदा की जांच ईडी से करवाने और बजरी माफिया की मनमर्जी के खिलाफ आरएलपी ने राजस्थान में बड़े प्रदर्शन किए ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में बढ़ते अपराध और महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामलो को लेकर सरकार का फैलियर रहा और भाजपा तथा कांग्रेस की मिलीभगत के कारण राजस्थान में संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़ा ।
प्रेस वार्ता में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी भी मौजूद रही ।