WPL में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत:बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया; सेंचुरी से चूकीं हेली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं

Front-Page Sports

हेली मैथ्यूज (77 रन और 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने हेली मैथ्यूज और नैटली सीवर ब्रंट की शतकीय साझेदारी के सहारे 14.2 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। ब्रंट ने भी अर्धशतक 55 रन बनाए। हेली और ब्रंट ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े।

प्रीति बोस ने बेंगलुरु को इकलौती सफलता दिलाई।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट…

  • पहला: 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर प्रीति बोस ने यास्तिका भाटिया को बोल्ड कर दिया।

अब देखिए बेंगलुरु की पारी…

बेंगलुरु 155 रन पर ऑलआउट, रिचा ने बनाए सबसे ज्यादा 28 रन
इससे पहले, टॉस जीतकर खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने संकट की स्थिति में सबसे ज्यादा 28 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कनिका आहूजा (22 रन) ने उनका साथ दिया। इससे पहले, कप्तान स्मृति मंधाना (23 रन) और सोफी डिवाइन (16 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए, जबकि साइका इशाक को दो सफलताएं मिलीं। पूजा वस्त्राकर और नेटली सीवर को एक-एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट…

  • पहला : साइका ने डिवाइन को अमनजोत कौर के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : साइका ने कसत को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : मंधाना को हेली मैथ्यूज ने वॉन्ग के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : मैथ्यूज ने हीथर नाइट को बाेल्ड कर दिया।
  • पांचवां : एलिस पेरी रन आउट हो गईं। उन्हें हुमायरा काजी ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया।
  • छठा: पूजा की बॉल पर कनिका बड़ा हिट करना चाहती थीं, लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर हवा में चली गई और यस्तिका ने कैच किया।
  • सातवां : हेली मैथ्यूज ने रिचा घोष को नेटली सीवर के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : नेटली सीवर ने श्रेयंका को LBW कर दिया।
  • नौवां : रेणुका ठाकुर को अमीलिया केर ने बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : मीगन शट को यस्तिका भाटिया ने केर की बॉल पर स्टंपिंग कर दिया।

फोटोज मे देखे मैच का हाल….

तेज शुरुआत के बाद बिखरा बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर
ओपनर स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दिलाई। एक समय टीम ने चार ओवर में बगैर नुकसान के 35 रन बना लिए, लेकिन 39 रन पर सोफी डिवाइन का विकेट गंवाने के बाद टीम के विकेट गिरने लग गए। बेंगलुरु ने अगले चार रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। स्मृति मंधाना 23, सोफी डिवाइन 16 रन, दिशा कसत शून्य और हीदर नाइट शून्य के स्कोर पर आउट हुईं। साइका इशाक और हेली मैथ्यूज को दो-दो विकेट मिले।

मुंबई ने शुरुआती चार ओवर में आजमाए चार गेंदबाज
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने शुरुआती चार ओवर में चार नए बॉलर्स आजमाए हैं। हेली मैथ्यूज, नेटली सीवर, साइका इशाक के बाद इजाबेल वॉन्ग को ओवर मिला।

एक बदलाव के साथ उतरी RCB
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। आशा शोबना की जगह श्रेयंका पाटिल को मौका दिया है।

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
मुंबई इंडियंस:
 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसत, एलिस पेरी, रिचा घोष, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।