नई दिल्ली :- एक फरवरी को बजट आएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट का ऐलान करेंगी। सवाल यह है कि, बजट में मध्यम वर्ग को इस महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। यह आम मीडिल क्लास का प्रश्न है? वित्त मंत्री कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिससे मध्यम वर्ग खुश है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट 2023 पेश करेंगी। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। देश का हर आदमी नए बजट का इंतजार कर रहा है। और यह उम्मीद कर रहा है इस बजट से उसे इस बढ़ती महंगाई से कुछ राहत मिले। खासतौर पर मिडिल क्लास या मध्यम वर्ग के लोगों की काफी उम्मीदें हैं। एक समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, मैं मध्यम वर्ग से संबंध रखती हूं। और मध्यम वर्ग की कठिनाईयों को समझती हूं। मोदी सरकार ने अब तक के किसी भी बजट में मध्यम वर्ग पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। 5 लाख रुपए तक वेतन पाने वाले लोगों पर कोई कर नहीं लगाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बयान मध्यम वर्ग को क्या कुछ आशावादी संकेत दे रहा है। क्या आने वाले बजट में मध्यम वर्ग कुछ राहत की उम्मीद कर सकता है?
वह मिडिल क्लास के दबाव से वाकिफ – निर्मला सीतारमण
केंद्रीय बजट 2023 पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, वह मिडिल क्लास के दबाव से वाकिफ हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर्स के अलावा अन्य को राहत देगी। निर्मला सीतारमण का ये पांचवां बजट होगा।
ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा दे रही है सरकार
संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य पत्रिका के एक समारोह में निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए 27 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क विकसित करने और 100 स्मार्ट सिटी बनाने जैसे कई कदम उठाए हैं।
वित्त मंत्री का आश्वासन
वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि, सरकार मिडिल क्लास के लिए और अधिक कर सकती है। क्योंकि आबादी बढ़ रही है और अब मध्यम वर्ग काफी बड़ा हो गया है।