दक्षिण अफ्रीका में 10 जनवरी से नई क्रिकेट लीग एसए 20 का आगाज होगा। इसका पहला संस्करण 13 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 6 टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग में फैंस को मिनी-आईपीएल की झलक देखने को मिलेगी।
टूर्नामेंट की सभी टीमों का मालिकाना हक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद समेत 6 आईपीएल फ्रैंचाइजी के पास है। इसके अलावा लीग की सफलता भी भारतीय मैनेजमेंट और ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों पर निर्भर करेगी। यानी सबकुछ हमारे भरोसे।
एसए 20 लीग के डायरेक्टर और पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ के मुताबिक, वे इस लीग को आईपीएल के बाद सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाना चाहते हैं। द. अफ्रीकी बोर्ड के भविष्य के लिए यह लीग कितनी अहम है, इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी। यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा थी और वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए अहम थी।
खिलाड़ी वही, जो आईपीएल में भी खेलते हैं
दर्जनों ऐसे विदेशी खिलाड़ी ऐसे खेल रहे हैं, जो आईपीएल की टीमों में खेलते हैं। जैसे ड्वेन प्रिटोरियस, क्लासेन, होल्डर, टॉप्ले, प्लेसिस, तीक्ष्णा, ब्रुक, फेरेरा, रबाडा, लिविंगस्टन, सैम करन, ओडियन स्मिथ, ब्रेविस, बटलर, मैकॉय, नॉर्किया, रूसो, साल्ट, जोश लिटिल, आदिल रशीद, विल जैक्स, मार्क्रम, यंसेन, स्टब्स।
हालांकि बीसीसीआई की इजाजत न मिलने से इसमें कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल रहा है। प्राइम टाइम में मैच, रिलायंस मेन ब्रॉडकास्टर एसए20 लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स रिलायंस के स्वामित्व वाली वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। 10 साल की डील 800 करोड़ रु. में हुई है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 और 9 बजे शुरू होंगे।
फ्रैंचाइजी के कोच, जर्सी, लोगो, आईपीएल जैसे
आईपीएल की इनामी राशि 46.5 करोड़ रु. के मुकाबले लीग की 33 करोड़ है। फ्रैंचाइजी ने टीमों की एक जैसी पहचान के लिए ग्लोबल कोच नियुक्त किए हैं। टीमों के लोगो, जर्सी भी आईपीएल जैसे हैं।
ललित मोदी के करीबी रहे सुंदर रमन करेंगे लीग का संचालन, 20% हिस्सेदारी होगी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पहले भी दो बार टी20 लीग शुरू कर चुका है, पर वे कमजोर मैनेजमेंट से ठंडे बस्ते में चली गईं। 2017 में ग्लोबल लीग को ब्रॉडकास्टर और स्पॉन्सर नहीं मिले। मजांसी सुपर लीग कोविड के कारण बंद करनी पड़ी। ऐसे में एसए20 को सफल बनाने की जिम्मेदारी आईपीएल के सीओओ रहे सुंदर रमन को दी है। उन्हें लीग में 20% हिस्सेदारी मिली है। रमन 7 साल आईपीएल के सीओओ रह चुके हैं। ललित मोदी के करीबी रहे हैं।
बेटिंग एप टाइटल स्पॉन्सर, वहां सट्टेबाजी लीगल
लीग का टाइटल स्पॉन्सर ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग कंपनी बेटवे है। दोनों ने मल्टी-ईयर की डील साइन की है। द. अफ्रीका में सट्टेबाजी वैध है।