मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया मामा:बोले-वो कंस-शकुनी जैसा व्यवहार करते है;सावधान रहे,क्योंकि मैं मेहरबानी नहीं करूंगा

Loksabha Election Politics Rajasthan Rajasthan-Others

दौसा:-लोकसभा चुनाव के सियासी समर में नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर कटाक्ष व बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की ओर से कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं पर दिया गया बयान विवादों में आ गया है।

दरअसल, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में लालसोट में आयोजित सभा के दौरान कहा कि एक गलतफहमी यहां के लोगों में है। जिस व्यक्ति को 48 हजार वोटों से हराया (परसादी लाल मीणा) वो रिश्ते में मेरा मामा लगता है और दौसा से कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार (मुरारीलाल मीणा) भी रिश्ते में मेरा मामा लगता है।

उन्होंने कहा अब मामा, भांजे के साथ ऐसा व्यवहार करने लग गए कि जैसा मामा कंस और शकुनी किया करते थे। इसलिए मैं लालसोट के लोगों को सावधान करने आया हूं कि गलतफहमी में नहीं रहे। डॉ. किरोड़ीलाल किसी मामा पर मेहरबानी नहीं करेगा, क्योंकि मैं भाजपा का सच्चा सपूत हूं।

मैं आज योगी जी का आशीर्वाद लेकर कहना चाहता हूं कि जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून व्यवस्था स्थापित कर सुशासन दिया है, उसी तरीके से हम भी सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यही काम करेंगे।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा की लालसोट से विधायक व चिकित्सा मंत्री रहे परसादी लाल मीणा से पुरानी अदावत रही है। किरोड़ी उन्हें मामा कहकर निशाना साधते रहे हैं और पहली बार दौसा विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा को भी मामा संबोधित करते हुए निशाना साधा है।