मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले-टिकट बंटवारे सहित रहे कई कारण,मंथन-चिंतन जरूरी

Jaipur Loksabha Election Politics Rajasthan

जयपुर:-लोकसभा चुनाव 2024 में खराब परफॉर्मेंस के बाद अब भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है. सत्ता और संगठन के स्तर पर ‘मिशन 25’ के फेल होने पर मंथन हो रहा है. इस बीच भजनलाल सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हार के कई कारण हैं. उन पर मंथन और चिंतन होना चाहिए. टिकट बंटवारा भी एक महत्वपूर्ण कारण है. इन सब पर गहन मंथन की जरूरत है. किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिमंडल पद से इस्तीफे के संकेत पर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह जनता की और विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को समझेंगे और हमारे साथ मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

वितरण की गलतियों का हुआ नुकसान : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 11 सीटों पर हुए नुकसान के कई कारण हैं. राजस्थान में हमें जनता ने जो भी जनादेश दिया, वह स्वीकार्य है और चुनाव में जो भी कमी रही है, उस पर मंथन करके आगे सुधार करेंगे. हार का कोई एक कारण नहीं है, बिल्कुल एक-एक चीज में अर्थ मंथन होगा और चिंतन करेंगे.